सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Farmers wandered for four hours for DAP fertilizer, expressed anger over non-distribution

Bhiwani News: डीएपी खाद के लिए चार घंटे तक भटकते रहे किसान, वितरण न होने पर जताया रोष

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी Updated Tue, 08 Jul 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
Farmers wandered for four hours for DAP fertilizer, expressed anger over non-distribution
गांव बलियाली में डीएपी खाद वितरण के लिए नारेबाजी करते ग्रामीण।
बवानीखेड़ा। गांव बलियाली में सोमवार को डीएपी खाद वितरण को लेकर भारी हंगामा हो गया। सुबह आठ बजे से सहकारी बैंक के बाहर लाइन में लगे किसानों को दोपहर 12 बजे तक भी खाद नहीं मिल पाई जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने सरकार और विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और जल्द वितरण शुरू न होने पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


रविवार को दी गई थी सूचना, सोमवार को भी खाली हाथ लौटे किसान
रविवार शाम को किसानों को सूचना दी गई थी कि सोमवार को डीएपी खाद का वितरण किया जाएगा। इसी उम्मीद में कृष्ण शर्मा, मुकेश शर्मा, जय भगवान, मंजीत नैण, रमेश, मोनू, रमेश पंच सहित दर्जनों किसान सुबह से ही सहकारी पैक्स सेल्स प्वाइंट बलियाली के बाहर पहुंच गए। सभी को उम्मीद थी कि सुबह 9 बजे तक खाद वितरण शुरू हो जाएगा। दोपहर 12 बजे तक कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं पहुंचा जिससे किसानों में गहरा आक्रोश फैल गया। किसानों ने बताया कि वे रविवार को भी खाद लेने पहुंचे थे लेकिन तब कहा गया कि सोमवार को वितरण होगा। जब सोमवार को भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा, तो उनकी नाराजगी और बढ़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


सेल्समैन ने नहीं उठाया फोन, बाद में बंद मिला मोबाइल
किसानों ने बताया कि जब उन्होंने सेल्समैन आरपी सैनी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और कुछ देर बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इससे किसानों में और गुस्सा फैल गया। बारिश के मौसम में डीएपी खाद की अत्यधिक आवश्यकता है क्योंकि खेतों में इस समय बिजाई और पहली खाद डालने का समय चल रहा है। किसानों का कहना है कि यदि समय पर खाद नहीं मिली तो फसल खराब होने का खतरा है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।



किसानों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग द्वारा जल्द खाद वितरण शुरू नहीं किया गया, तो वे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने मांग की कि खाद वितरण की पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाए और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध करवाई जाए ताकि उनकी खेती को नुकसान से बचाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed