{"_id":"68f7de264e60ee6c670609d7","slug":"chandigarh-university-first-in-open-volleyball-competition-ritauli-wins-kabaddi-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-141449-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय प्रथम, रिटौली ने कबड्डी में मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय प्रथम, रिटौली ने कबड्डी में मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 22 Oct 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों का परिचय लेते अतिथि।
विज्ञापन
मुंढाल । दीपावली पर्व पर गांव मुंढाल में आयोजित खेल महाकुंभ में ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि ओपन स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में रिटौली की टीम विजेता रही। शनिवार को आयोजित इस खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
खेल आयोजक भूपेंद्र ढूल और अंकित तालू ने बताया कि वॉलीबाल में करनाल की टीम दूसरे, सिरसा की तीसरे और भिवानी की टीम चौथे स्थान पर रही। वहीं, कबड्डी में माजरा की टीम दूसरे, कुंगड़ तीसरे और कलिंगा की टीम चौथे स्थान पर रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. साक्षी चौधरी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कपूर सिंह वाल्मिकी और सरपंच हर्षवीर ढूल ने शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर विजय शर्मा, आजाद तालू, रामभक्त शर्मा सहित ग्रामीण और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Trending Videos
खेल आयोजक भूपेंद्र ढूल और अंकित तालू ने बताया कि वॉलीबाल में करनाल की टीम दूसरे, सिरसा की तीसरे और भिवानी की टीम चौथे स्थान पर रही। वहीं, कबड्डी में माजरा की टीम दूसरे, कुंगड़ तीसरे और कलिंगा की टीम चौथे स्थान पर रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. साक्षी चौधरी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कपूर सिंह वाल्मिकी और सरपंच हर्षवीर ढूल ने शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर विजय शर्मा, आजाद तालू, रामभक्त शर्मा सहित ग्रामीण और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।