{"_id":"6946dce67c39bc50860ebf1a","slug":"evidence-in-the-minor-case-was-tampered-with-sp-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-144209-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"नाबालिग प्रकरण में पूरे मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई : एसपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाबालिग प्रकरण में पूरे मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई : एसपी
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार
विज्ञापन
भिवानी। किसान नेता रवि आजाद पर दर्ज प्राथमिकी के बाद मामले में नए खुलासे सामने आए हैं। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने आरोप लगाया है कि आरोपी पक्ष की ओर से तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर पूरे मामले को दबाने और पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया। एसपी ने स्पष्ट किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और नाबालिग के साथ गलत करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस के अनुसार बीते 12 दिसंबर को किसान नेता रवि आजाद और उसके तीन साथियों के खिलाफ अनुसूचित जाति वर्ग की एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने और अपहरण के प्रयास के आरोप में एससी-एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में सात दिन बाद रवि आजाद के तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि रवि आजाद अब भी गिरफ्तारी से बाहर है और पंचायत से कथित रूप से क्लीन चिट लेकर सोशल मीडिया पर विभिन्न बयान दे रहा है।
शनिवार को मीडिया से बातचीत में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि आठ दिसंबर की घटना में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि पूरे मामले को दबाने, तथ्यों को छिपाने और कहानी को नया मोड़ देने का प्रयास किया गया। एसपी ने कहा कि तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई और पीड़ित परिवार पर पंचायत के माध्यम से दबाव बनाने की कोशिश हुई।
एसपी सुमित कुमार ने स्पष्ट कहा कि जिसने भी नाबालिग के साथ गलत किया है, उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। वहीं किसान नेता रवि आजाद की गिरफ्तारी और जांच में सहयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला एसआईटी के पास है और जांच पूरी होने तक इस संबंध में कुछ अधिक कहना उचित नहीं है। हालांकि एसपी ने यह भी कहा कि रवि आजाद द्वारा अपनी गाड़ी के एक्सीडेंट को लेकर अलग-अलग बयान देना संदेह पैदा करता है। उन्होंने इसे एक झूठ छिपाने के लिए कई झूठ बोलने जैसा बताया और कहा कि इस पहलू की भी जांच जारी है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार बीते 12 दिसंबर को किसान नेता रवि आजाद और उसके तीन साथियों के खिलाफ अनुसूचित जाति वर्ग की एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने और अपहरण के प्रयास के आरोप में एससी-एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में सात दिन बाद रवि आजाद के तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि रवि आजाद अब भी गिरफ्तारी से बाहर है और पंचायत से कथित रूप से क्लीन चिट लेकर सोशल मीडिया पर विभिन्न बयान दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को मीडिया से बातचीत में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि आठ दिसंबर की घटना में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि पूरे मामले को दबाने, तथ्यों को छिपाने और कहानी को नया मोड़ देने का प्रयास किया गया। एसपी ने कहा कि तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई और पीड़ित परिवार पर पंचायत के माध्यम से दबाव बनाने की कोशिश हुई।
एसपी सुमित कुमार ने स्पष्ट कहा कि जिसने भी नाबालिग के साथ गलत किया है, उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। वहीं किसान नेता रवि आजाद की गिरफ्तारी और जांच में सहयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला एसआईटी के पास है और जांच पूरी होने तक इस संबंध में कुछ अधिक कहना उचित नहीं है। हालांकि एसपी ने यह भी कहा कि रवि आजाद द्वारा अपनी गाड़ी के एक्सीडेंट को लेकर अलग-अलग बयान देना संदेह पैदा करता है। उन्होंने इसे एक झूठ छिपाने के लिए कई झूठ बोलने जैसा बताया और कहा कि इस पहलू की भी जांच जारी है।