{"_id":"6956d50c0643de09b30fce22","slug":"farmers-should-get-themselves-registered-under-agri-stack-sdm-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-144770-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"एग्री स्टैक के तहत किसान करवाएं पंजीकरण : एसडीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एग्री स्टैक के तहत किसान करवाएं पंजीकरण : एसडीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ढिगावामंडी। एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि एग्री स्टैक के तहत किसान अपनी भूमि पंजीकरण करवाएं। एग्री स्टैक से किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ तेज, पारदर्शी और सरल होगा। एसडीएम मनोज दलाल बुधवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में एग्री स्टैक के पंजीकरण के लिए ग्राम सचिवों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
एसडीएम ने बताया कि किसानों के लिए यूनिक किसान आईडी बनाने का अभियान शुरू किया गया है, जिसे एग्री स्टैक नाम दिया गया है। यह अभियान किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान के तहत अब तक किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है।
एसडीएम ने बताया कि एग्री स्टैक एक डिजिटल कृषि इको-सिस्टम है, जिसके माध्यम से किसानों का एक समग्र और विश्वसनीय डेटा बेस तैयार किया जाएगा। इस डेटा बेस में किसान की पहचान, भूमि रिकॉर्ड, फसल विवरण, आय, ऋण एवं बीमा इतिहास जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी।
Trending Videos
एसडीएम ने बताया कि किसानों के लिए यूनिक किसान आईडी बनाने का अभियान शुरू किया गया है, जिसे एग्री स्टैक नाम दिया गया है। यह अभियान किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान के तहत अब तक किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम ने बताया कि एग्री स्टैक एक डिजिटल कृषि इको-सिस्टम है, जिसके माध्यम से किसानों का एक समग्र और विश्वसनीय डेटा बेस तैयार किया जाएगा। इस डेटा बेस में किसान की पहचान, भूमि रिकॉर्ड, फसल विवरण, आय, ऋण एवं बीमा इतिहास जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी।