सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   HKRN employees staged a protest wearing black bands after not receiving their salaries for three months.

Bhiwani News: तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर काली पट्टी लगा एचकेआरएन कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी Updated Fri, 02 Jan 2026 01:43 AM IST
विज्ञापन
HKRN employees staged a protest wearing black bands after not receiving their salaries for three months.
शहर के चौ बंसीलाल नागरिक अस्पताल में वेतन न मिलने पर  रोष जताते एचकेआरएन कर्मचारी।
विज्ञापन
भिवानी। चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगा कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
Trending Videos

प्रधान दीपक तंवर ने कहा कि पिछले तीन माह से एचकेआरएन कर्मचारियों को एक रुपया भी नहीं मिला है। जिसके चलते प्रदेश के करीबन 9 हजार कर्मचारी प्रभावित हैं तथा उन परिवारों पर आर्थिक संकट छाया हुआ है। कर्मचारियों के अनुसार ऑनलाइन पोर्टल पर नाम दर्ज नहीं होने की वजह से उनकी सैलरी रुकी हुई है। कर्मचारियों ने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रधान ने कहा कि चुनाव के समय इन कर्मचारियों ने भाजपा सरकार का समर्थन किया था, लेकिन आज वही सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि आज नए साल पर हमारे पास बच्चों की स्कूल फीस भरने और घर का राशन लाने तक के पैसे नहीं हैं। हम आर्थिक तंगी के उस दौर से गुजर रहे हैं जहां बुनियादी जरूरतें पूरी करना भी दूभर हो गया है। कर्मचारियों ने याद दिलाया कि जब कोरोना महामारी के दौरान लोग घरों से निकलने में डर रहे थे, तब एचकेआरएन के इन्हीं कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की थी।
कर्मचारियों ने कहा कि यदि 7 जनवरी तक उनके खातों में बकाया वेतन नहीं आता है, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। भिवानी से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन पूरे हरियाणा में एक बड़े जन-आंदोलन का रूप ले लेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह शासन और प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रवीण, कर्मवीर, भगत सिंह, राजकुमार, मुकेश, निशा, राखी, सरिता, सोनिया, पूनम मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed