{"_id":"6949a6e9a7cafa93b902bd4c","slug":"fifth-accused-arrested-in-bodybuilder-rohit-murder-case-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-144268-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: बॉडी बिल्डर रोहित हत्याकांड में पांचवां आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: बॉडी बिल्डर रोहित हत्याकांड में पांचवां आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में रोहित बॉडी बिल्डर का हत्यारोपी।
विज्ञापन
भिवानी। बॉडी बिल्डर रोहित हत्या मामले में सीआईए प्रथम ने रविवार को पांचवें आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव तिगड़ाना, जिला भिवानी का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
गांव हिमायूपुर जिला रोहतक निवासी सरोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनका पुत्र रोहित 27 नवंबर को अपने दोस्त जतिन निवासी बौंद कलां जिला चरखी दादरी के साथ एक शादी समारोह में गांव रेवाड़ी खेड़ा, जिला भिवानी में कन्यादान डालने गया था। रात्रि करीब 10 बजे बरात में आए कुछ व्यक्तियों द्वारा महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी किए जाने पर रोहित ने विरोध किया जिस पर कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया।
शिकायत के अनुसार इसके बाद जब रोहित अपने दोस्त जतिन के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर रात्रि करीब 11 बजे घर लौट रहे थे तो रेवाड़ी खेड़ा से बामला रोड रेलवे फाटक के पास बरात में आए व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपियों ने रोहित के सिर और शरीर पर जान से मारने की नीयत से गंभीर चोटें पहुंचाईं। उपचार के दौरान रोहित की मौत हो गई।रविवार को सीआईए प्रथम के जांच अधिकारी बलजीत ने कार्रवाई करते हुए पांचवें आरोपी आकाश को गांव तिगड़ाना से गिरफ्तार किया।
Trending Videos
गांव हिमायूपुर जिला रोहतक निवासी सरोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनका पुत्र रोहित 27 नवंबर को अपने दोस्त जतिन निवासी बौंद कलां जिला चरखी दादरी के साथ एक शादी समारोह में गांव रेवाड़ी खेड़ा, जिला भिवानी में कन्यादान डालने गया था। रात्रि करीब 10 बजे बरात में आए कुछ व्यक्तियों द्वारा महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी किए जाने पर रोहित ने विरोध किया जिस पर कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के अनुसार इसके बाद जब रोहित अपने दोस्त जतिन के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर रात्रि करीब 11 बजे घर लौट रहे थे तो रेवाड़ी खेड़ा से बामला रोड रेलवे फाटक के पास बरात में आए व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपियों ने रोहित के सिर और शरीर पर जान से मारने की नीयत से गंभीर चोटें पहुंचाईं। उपचार के दौरान रोहित की मौत हो गई।रविवार को सीआईए प्रथम के जांच अधिकारी बलजीत ने कार्रवाई करते हुए पांचवें आरोपी आकाश को गांव तिगड़ाना से गिरफ्तार किया।