{"_id":"694a3162644eeba7750962a2","slug":"two-people-died-due-to-compressor-tank-explosion-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani: बाइक रिपेयरिंग दुकान में फटी कंप्रेसर की टंकी, जोरदार धमाके से उड़ी छत और दीवारें; दो लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani: बाइक रिपेयरिंग दुकान में फटी कंप्रेसर की टंकी, जोरदार धमाके से उड़ी छत और दीवारें; दो लोगों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 23 Dec 2025 11:36 AM IST
सार
बाइक रिपेयरिंग की दुकान में हवा भरने वाले कंप्रेसर की टंकी अचानक से फट गई। यह हादसा हरियाणा के भिवानी जिले के तहत आने वाले मंढोली कला गांव में हुआ। हादसे के वक्त जोरदार धमाके में दुकान की छत और दीवारें उड़ गईं जिससे दुकान में मौजूद दो लोगों की मौत हो गई।
विज्ञापन
कंप्रेसर फटने से दो लोगों की मौत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
भिवानी के मंढोली कला गांव में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, हादसा एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान में हुआ जिसमें हवा भरने वाले कंप्रेसर की टंकी अचानक से फट गई।
Trending Videos
घटना सुबह 9 बजे की है। एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर दुकानदार ऋषि व एक अन्य युवक बैठे हुए थे ।इसी दौरान अचानक से दुकान में रखी कंप्रेसर की टंकी फट गई और जोरदार धमाका हुआ। टंकी फटने से दुकान में बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टंकी फटने से हुए धमाके से दुकान की छत और दीवारें फट गई और उनका मलबा दूर-दूर तक जा गिरा। मलबा गिरने से रास्ते में चल रहे दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए ।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया इस दौरान दुकानदार ऋषि व दुकान में बैठे युवक विजेंद्र की मौत हो गई जबकि घटना में घायल दो अन्य युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर बहल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।