{"_id":"695589412f8d67c63b0998f2","slug":"four-lane-and-highway-connectivity-has-increased-in-the-district-new-projects-will-accelerate-development-in-the-new-year-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-144704-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: जिले में फोरलेन व हाईवे कनेक्टिविटी बढ़ी, नए साल में नई परियोजनाओं से तेज होगा विकास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: जिले में फोरलेन व हाईवे कनेक्टिविटी बढ़ी, नए साल में नई परियोजनाओं से तेज होगा विकास
विज्ञापन
भिवानी हांसी फाेरलेन मार्ग।
विज्ञापन
भिवानी। जिले में भिवानी-हांसी फोरलेन और शहर के चारों तरफ हाईवे कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ही नई विकास परियोजनाओं पर काम पूरा होने से नए साल में विकास की गति और तेज होगी। शहर की हदें बढ़ने से शहरवासियों की सहूलियतें बढ़ेंगी और सड़क, रेल परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल सहित सभी ढांचागत सुविधाएं उनके घर तक पहुंचेंगी। जिन परियोजनाओं पर काम अधूरा था उनमें नए साल में तेजी से कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
दिनोद रोड पर सरपट दौड़ रहे वाहन
कृष्णा कॉलोनी फाटक संख्या सी-52 पर करीब 18 करोड़ की लागत से चार साल के लंबे इंतजार के बाद साल के अंत में रेलवे ओवरब्रिज चालू हो गया। इसके बाद जीतुवाला फाटक लाइन पार की करीब 60 हजार की आबादी के लिए मुख्य रास्ता खुल गया और आठ गांवों के लिए वाहन दिनोद रोड पर सरपट दौड़ लगा रहे हैं। पुल निर्माण के साथ-साथ दिनोद रोड पर ढाई करोड़ की लागत से एक किलोमीटर सड़क निर्माण भी तेजी से हो रहा है जो नए साल में पूरा हो जाएगा।
सेंट्रल पार्क के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का कार्यालय अधूरा
शहर के सेंट्रल पार्क के पास करीब 11 साल से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का कार्यालय अधूरा पड़ा है। निर्माण पूरा कराने के लिए मुख्यालय से करोड़ों का बजट मांगा गया लेकिन लंबे समय से अधूरा पड़ा निर्माण कार्य अब उखड़ने लगा है। यह मामला जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने कई बार उठ चुका है। नए साल में अधूरा कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
फोरलेन से आसान हुआ भिवानी-हांसी और हिसार का सफर
राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी परियोजना में करीब 802 करोड़ की लागत से भिवानी-हांसी फोरलेन सड़क में 43 किलोमीटर में दो ओवरब्रिज, सात पुल और दस से अधिक अंडरपास तैयार किए गए हैं। फोरलेन करीब 14 मीटर चौड़ी है बीच में डिवाइडर और हर किलोमीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। गांव जाटूलुहारी, बवानीखेड़ा और सिंकदरपुर में बाईपास बने हैं और बवानीखेड़ा में नया टोल प्लाजा भी शामिल है। निर्माण कार्य दिसंबर 2023 में शुरू हुआ और करीब 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है। केवल हाईटेंशन लाइन शिफ्ट होने के बाद इसे पूरी तरह चालू किया जाएगा।
निनान से हांसी रोड तक बाईपास तैयार
राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी फोरलेन परियोजना में शहर के बाईपास का ड्रीम प्रोजेक्ट आंशिक रूप से शामिल है। दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709ई के भिवानी-रोहतक मार्ग पर गांव निनान से टी-प्वाइंट तक, महम रोड को क्रॉस करते हुए भिवानी-हांसी रोड के तिगड़ाना मोड़ तक फोरलेन बाईपास तैयार हो चुका है। निनान से लोहारू और दादरी रोड तक बाईपास पहले से चालू है। तिगड़ाना मोड़ से लोहारू रोड तक 11 किलोमीटर में बाईपास भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया नए साल से शुरू होगी। शहर के चारों ओर करीब 35 किलोमीटर का रिंग रोड तैयार होगा।
बोर्ड में बहुउद्देश्यीय हॉल और हाईटेक डेटा सेंटर बनेंगे
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण नए साल में पूरा होने की उम्मीद है। हॉल परीक्षाओं और बड़े आयोजनों के लिए सुविधाजनक होगा। 25 करोड़ की लागत से बोर्ड का पहला स्टेज-3 हाईटेक डेटा सेंटर बनेगा जिससे देश भर के शैक्षिक डेटा सुरक्षित रहेंगे और छात्रों को डुप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन मिलेगा।
स्वास्थ्य: मेडिकल कॉलेज के रूप में सुविधाओं का विस्तार
छह मंजिला पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज का भवन तैयार हो चुका है। हांसी रोड पर शैक्षणिक, प्रशासनिक भवन और हॉस्टल सुविधा शुरू हो चुकी है। 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई चालू है। नागरिक अस्पताल के पास ओपीडी विभाग में भी मरीजों को उपचार मिलना शुरू हो गया है। नए साल में ऑपरेशन थियेटर और पीजीआई स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं बहाल होंगी।
खेल: मुक्केबाजी के बाद फुटबाल और हॉकी से जिले को मिली नई पहचान
जिले के खिलाड़ी फुटबाल और हॉकी में भी नाम रोशन कर रहे हैं। बवानीखेड़ा तहसील के अलखपुरा गांव में हर घर की एक बेटी फुटबाल खेलती है। 30 बेटियां फुटबाल में प्रदर्शन करते हुए बीएसएफ, भारतीय सेना और रेलवे जैसी सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं। स्टेडियम में सुबह-शाम 200 बेटियां अभ्यास करती हैं। एक साल में तीन बार विश्व चैंपियन बनने वाली मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया ने भी जिले का नाम रोशन किया है। हॉकी में भीम स्टेडियम की इशिका भारतीय जूनियर टीम में खेल रही हैं।
परिवहन : रेलवे जंक्शन सुंदरीकरण का काम होगा पूरा
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल में भिवानी स्टेशन का पुनर्विकास जारी है। भवन में सुधार कार्य, प्रवेश-निकास के लिए अलग गेट, बाउंड्री वॉल, पार्किंग सुविधा तैयार की गई है। मुख्य द्वार आकर्षक बन चुका है। यात्री सूचना प्रणाली में सुधार हेतु कोच गाइडेंस डिस्प्ले, मल्टीलाइन और सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलईडी स्क्रीन और जीपीएस डिजिटल क्लॉक लगाए गए हैं। निर्माण पूरा होने पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और व्यापारी वर्ग लाभान्वित होगा।
Trending Videos
दिनोद रोड पर सरपट दौड़ रहे वाहन
कृष्णा कॉलोनी फाटक संख्या सी-52 पर करीब 18 करोड़ की लागत से चार साल के लंबे इंतजार के बाद साल के अंत में रेलवे ओवरब्रिज चालू हो गया। इसके बाद जीतुवाला फाटक लाइन पार की करीब 60 हजार की आबादी के लिए मुख्य रास्ता खुल गया और आठ गांवों के लिए वाहन दिनोद रोड पर सरपट दौड़ लगा रहे हैं। पुल निर्माण के साथ-साथ दिनोद रोड पर ढाई करोड़ की लागत से एक किलोमीटर सड़क निर्माण भी तेजी से हो रहा है जो नए साल में पूरा हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेंट्रल पार्क के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का कार्यालय अधूरा
शहर के सेंट्रल पार्क के पास करीब 11 साल से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का कार्यालय अधूरा पड़ा है। निर्माण पूरा कराने के लिए मुख्यालय से करोड़ों का बजट मांगा गया लेकिन लंबे समय से अधूरा पड़ा निर्माण कार्य अब उखड़ने लगा है। यह मामला जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने कई बार उठ चुका है। नए साल में अधूरा कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
फोरलेन से आसान हुआ भिवानी-हांसी और हिसार का सफर
राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी परियोजना में करीब 802 करोड़ की लागत से भिवानी-हांसी फोरलेन सड़क में 43 किलोमीटर में दो ओवरब्रिज, सात पुल और दस से अधिक अंडरपास तैयार किए गए हैं। फोरलेन करीब 14 मीटर चौड़ी है बीच में डिवाइडर और हर किलोमीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। गांव जाटूलुहारी, बवानीखेड़ा और सिंकदरपुर में बाईपास बने हैं और बवानीखेड़ा में नया टोल प्लाजा भी शामिल है। निर्माण कार्य दिसंबर 2023 में शुरू हुआ और करीब 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है। केवल हाईटेंशन लाइन शिफ्ट होने के बाद इसे पूरी तरह चालू किया जाएगा।
निनान से हांसी रोड तक बाईपास तैयार
राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी फोरलेन परियोजना में शहर के बाईपास का ड्रीम प्रोजेक्ट आंशिक रूप से शामिल है। दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709ई के भिवानी-रोहतक मार्ग पर गांव निनान से टी-प्वाइंट तक, महम रोड को क्रॉस करते हुए भिवानी-हांसी रोड के तिगड़ाना मोड़ तक फोरलेन बाईपास तैयार हो चुका है। निनान से लोहारू और दादरी रोड तक बाईपास पहले से चालू है। तिगड़ाना मोड़ से लोहारू रोड तक 11 किलोमीटर में बाईपास भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया नए साल से शुरू होगी। शहर के चारों ओर करीब 35 किलोमीटर का रिंग रोड तैयार होगा।
बोर्ड में बहुउद्देश्यीय हॉल और हाईटेक डेटा सेंटर बनेंगे
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण नए साल में पूरा होने की उम्मीद है। हॉल परीक्षाओं और बड़े आयोजनों के लिए सुविधाजनक होगा। 25 करोड़ की लागत से बोर्ड का पहला स्टेज-3 हाईटेक डेटा सेंटर बनेगा जिससे देश भर के शैक्षिक डेटा सुरक्षित रहेंगे और छात्रों को डुप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन मिलेगा।
स्वास्थ्य: मेडिकल कॉलेज के रूप में सुविधाओं का विस्तार
छह मंजिला पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज का भवन तैयार हो चुका है। हांसी रोड पर शैक्षणिक, प्रशासनिक भवन और हॉस्टल सुविधा शुरू हो चुकी है। 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई चालू है। नागरिक अस्पताल के पास ओपीडी विभाग में भी मरीजों को उपचार मिलना शुरू हो गया है। नए साल में ऑपरेशन थियेटर और पीजीआई स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं बहाल होंगी।
खेल: मुक्केबाजी के बाद फुटबाल और हॉकी से जिले को मिली नई पहचान
जिले के खिलाड़ी फुटबाल और हॉकी में भी नाम रोशन कर रहे हैं। बवानीखेड़ा तहसील के अलखपुरा गांव में हर घर की एक बेटी फुटबाल खेलती है। 30 बेटियां फुटबाल में प्रदर्शन करते हुए बीएसएफ, भारतीय सेना और रेलवे जैसी सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं। स्टेडियम में सुबह-शाम 200 बेटियां अभ्यास करती हैं। एक साल में तीन बार विश्व चैंपियन बनने वाली मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया ने भी जिले का नाम रोशन किया है। हॉकी में भीम स्टेडियम की इशिका भारतीय जूनियर टीम में खेल रही हैं।
परिवहन : रेलवे जंक्शन सुंदरीकरण का काम होगा पूरा
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल में भिवानी स्टेशन का पुनर्विकास जारी है। भवन में सुधार कार्य, प्रवेश-निकास के लिए अलग गेट, बाउंड्री वॉल, पार्किंग सुविधा तैयार की गई है। मुख्य द्वार आकर्षक बन चुका है। यात्री सूचना प्रणाली में सुधार हेतु कोच गाइडेंस डिस्प्ले, मल्टीलाइन और सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलईडी स्क्रीन और जीपीएस डिजिटल क्लॉक लगाए गए हैं। निर्माण पूरा होने पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और व्यापारी वर्ग लाभान्वित होगा।

भिवानी हांसी फाेरलेन मार्ग।