सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   HBSE 12th Result 2025 Haryana Board Class 12th Results Declared, How to Check and Download Marksheet

HBSE Result 2025: 12वीं में 85.66% बच्चे पास, कैथल के अर्पणदीप टॉपर; जींद जिला टॉप पर रहा, नूंह सबसे फिसड्डी

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Tue, 13 May 2025 12:36 PM IST
विज्ञापन
सार

HBSE Haryana Board bseh.org.in Class 12th Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया है। जबकि 10वीं का परिणाम 15 मई को जारी होगा। परिणाम दोपहर बाद बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा।

HBSE 12th Result 2025 Haryana Board Class 12th Results Declared, How to Check and Download Marksheet
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड - फोटो : संवाद
loader

विस्तार
Follow Us

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी किया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम आज घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।

विज्ञापन
Trending Videos


वहीं, कैथल के स्योंमाजरा के सरकारी स्कूल के छात्र अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 नंबर लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सोनीपत के मनौली गांव की रचना सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा करीना और जींद के नरवाना की एसडी कन्या स्कूल की छात्रा यशिका रहीं, दोनों ने 495 नंबर प्राप्त किए। जींद के डीएन मॉडल स्कूल की छात्रा सरोज 494 नंबर लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


चौथे स्थान पर 4 विद्यार्थी रहे, जिन्होंने 493 नंबर प्राप्त किए। इनमें भिवानी के तोशाम के पीएस नवयुग स्कूल के नमन वर्मा, रेवाड़ी के भाखली स्थित एसकेजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रजत, चरखी दादरी के वैश्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नैंसी और भिवानी के आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अफसाना शामिल हैं।

पांचवें स्थान पर भिवानी के ढाणी भाखरा स्थित आर्यन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वंदना और फतेहाबाद के ढांगरा मॉडल केएम स्कूल के चंचल रहे, दोनों ने 492 नंबर प्राप्त किए।



बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.66 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 फीसदी रहा है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।



सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 193828 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 166031 उत्तीर्ण हुए तथा 7900 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 97561 प्रविष्ठ छात्राओं में से 87227 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 89.41 रही, जबकि 96267 छात्रों में से 78804 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 81.86 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 7.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। उन्होंने बताया कि कला संकाय में पास प्रतिशतता 85.31, विज्ञान संकाय में 83.05 तथा कॉमर्स संकाय में 92.20 रही है।

परीक्षा परिणाम में जींद ने किया टॉप

इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 84.67 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 86.98 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.94 रही है। जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.03 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला जींद टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।

यूजर आईडी व पासवर्ड डाउनलोड होगा रिजल्ट

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज सायं से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।

तकनीकी खराबी और त्रुटि के लिए जिम्मेवार नहीं होगा बोर्ड कार्यालय

बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3419 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 2161 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी और त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा।

पंजीकरण संख्या भरते हुए देख सकते हैं परीक्षा परिणाम

बोर्ड सचिव डॉ. नागपाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में संचालित करवाई गई सीनियर सैकेंडरी मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2025 (फ्रैश व रि-अपीयर इत्यादि) विषय की परीक्षा का परिणाम भी आज घोषित किया जा रहा है। सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) का परिणाम 36.35 तथा (रि-अपीयर) का परिणाम 49.93 फीसदी रहा है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि अथवा पंजीकरण संख्या भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 42.33 रही

डॉ. नागपाल ने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 14144 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 5141 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 36.35 रही। इस परीक्षा में 9055 छात्र बैठे थे, जिनमें से 2889 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 31.91 रही है, जबकि 5089 प्रविष्ठ छात्राओं में से 2252 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 44.25 रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 33.39 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 42.33 रही है।

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) का परिणाम 49.93 फीसदी रहा। इस परीक्षा में 8045 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4017 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। डॉ. नागपाल ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

कुरुक्षेत्र 16वें स्थान पर रहा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) द्वारा 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें कुरुक्षेत्र जिले का प्रदर्शन औसत रहा। जिले ने प्रदेश भर में 16वां स्थान हासिल किया है। इसमें 6624 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 5775 विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं 736 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट आई है और 113 छात्र फेल घोषित किए गए हैं।

जिले का परीक्षा परिणाम 87.18 फीसदी रहा, जोकि पिछले वर्ष के 88.79 फीसदी की तुलना में थोड़ा कम है। हालांकि 2023 के मुकाबले, जब परिणाम केवल 79.86 फीसदी रहा था, इस बार सुधार दर्ज किया गया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही जिले भर के स्कूलों में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक परिणाम देखने के लिए स्कूलों और साइबर कैफे में जुटे हुए हैं। हालांकि बोर्ड की वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक होने की वजह से परिणाम डाउनलोड करने में थोड़ी परेशानी आ रही है, लेकिन इसके बावजूद उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। स्कूलों में परिणाम देखने के बाद मिठाइयां बांटी जा रही और विद्यार्थी एक-दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं। 

जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि जिले का 12वीं का परीक्षा परिणाम 87.18 फीसदी रहा। अगले वर्ष और बेहतर स्थान लाने के लिए अभी से ठोस योजना बनानी होगी। इसके लिए स्कूल प्रबंधन को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

बोर्ड परिणाम में प्रदेश में तीसरे से तेरहवे स्थान पर पहुंचा झज्जर जिला

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने मंगलवार को बारहवी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें जिले का परिणाम काफ़ी ख़राब रहा। पिछले साल जहां बारहवी के परिणाम में जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर था, वहीं इस बार सीधे तेरहवे स्थान पर पहुंच गया हैं। 2023 में भी जिला प्रदेश में तेरहवे स्थान पर था। 2004 में जिला परिणाम में तीसरे स्थान पर आ गया था।



इस बार जिले में 7103 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 6207 बवहए पास हुआ हैं। इसके अलावा 662 विद्यार्थियों की कम्पार्टमेंट आई हैं। इसके अलावा 234 बच्चे फेल हुए हैं। प्रदेश में जिला का पास प्रतिशत 87.39 प्रतिशत रहा हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 2.75 प्रतिशत कम हैं।

ओपन का परिणाम 35.40 प्रतिशत रहा 
बारहवी की ओपन की परीक्षा में भी ख़राब प्रदर्शन रहा। ओपन की परीक्षा में जिले के 113 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से मात्र 40 बच्चे पास हुए हैं। इसका पास प्रतिशत 35.40 प्रतिशत हैं।

रीअपीयर में 46 बच्चे हुए पास
बोर्ड की रीअपीयर की परीक्षा 93 बच्चों ने दी थी, जिसमें से 46 बच्चे पास हुए हैं। इसका पास प्रतिशत 49.46 रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed