{"_id":"68230931e2b97ed89e081f13","slug":"hbse-result-naman-from-bhiwani-stood-5th-in-class-12th-in-haryana-wants-to-become-an-engineer-in-future-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"HBSE Result: हरियाणा में 12वीं कक्षा में 5वें स्थान पर रहा भिवानी का नमन, भविष्य में बनना चाहता है इंजीनियर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HBSE Result: हरियाणा में 12वीं कक्षा में 5वें स्थान पर रहा भिवानी का नमन, भविष्य में बनना चाहता है इंजीनियर
संवाद न्यूज एजेंसी, तोशाम (भिवानी)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 13 May 2025 02:35 PM IST
विज्ञापन
सार
छात्र ने बताया कि मौसी से समय-समय पर गाइडेंस लेता था। मौसी कुसुम रेलवे में कार्यरत हैं। मूल रूप से उत्तरप्रदेश के जिला गौंडा के रहने वाले नमन वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल अध्यापकों को दिया है।

छात्र नमन वर्मा
- फोटो : संवाद

विस्तार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में पीएस नवयुग वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र नमन वर्मा ने प्रदेश भर में पांचवां स्थान हासिल किया है। नमन वर्मा इंजीनियर बनना चाहता है। उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए उन्होंने किसी तरह की अलग से तैयारी नहीं की। नमन वर्मा इस सफलता के लिए स्कूल प्रबंधन व स्टाफ, परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपनी मौसी कुसुम को श्रेय देते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
नमन वर्मा ने बताया कि विद्यालय में ही सहपाठियों के साथ पढ़कर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कहा कि उनके लिए शिक्षकों और अभिभावकों का सहयोग प्रेरणादायक रहा है। नमन वर्मा के पिता पेशाकर वर्मा एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं वहीं माता उषा गृहिणी हैं। नमन वर्मा का एक छोटा भाई अभिमान पांचवीं कक्षा में पढ़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्र ने बताया कि मौसी से समय-समय पर गाइडेंस लेता था। मौसी कुसुम रेलवे में कार्यरत हैं। मूल रूप से उत्तरप्रदेश के जिला गौंडा के रहने वाले नमन वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल अध्यापकों को दिया है। बेहतर अंक लाने के लिए छात्र नमन वर्मा ने पढ़ाई पर ही ध्यान दिया। छात्र ने टीवी और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। राज्य स्तर पर पांचवें स्थान पर आने के बाद परिजनों ने छात्र को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।