{"_id":"6968e3ca68932e59e0084a05","slug":"htet-exam-postponed-in-haryana-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: एचटेट परीक्षा हुई स्थगित, 17 और 18 जनवरी को होना था एग्जाम; जल्द फाइनल होगी नई तिथि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: एचटेट परीक्षा हुई स्थगित, 17 और 18 जनवरी को होना था एग्जाम; जल्द फाइनल होगी नई तिथि
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 15 Jan 2026 06:26 PM IST
विज्ञापन
सार
17 और 18 जनवरी को होने वाली एचटेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 25 जनवरी के बाद ही तिथि तय कर कराई जाएगी।
एचटेट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा-2025 को स्थगित कर दिया है। अब इस परीक्षा को जनवरी के अंतिम सप्ताह में करवाया जाएगा। जिसके लिए नई तिथि तय की जाएगी। फिलहाल बोर्ड ने यह कदम मौसम की विषमताओं की वजह से उठाया है।
Trending Videos
17 और 18 जनवरी को होना था एग्जाम
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ पवन कुमार शर्मा ने बताया कि 17 और 18 जनवरी को होने वाली एचटेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 25 जनवरी के बाद ही तिथि तय कर कराई जाएगी। जिसकी घोषणा भी दो से तीन दिन में कर दी जाएगी। फिलहाल मौसम की विषमताओं की वजह से बोर्ड ने ये कदम उठाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2.20 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने किया है आवेदन
उन्होंने बताया कि परीक्षा के एक सप्ताह पहले ही एचटेट परीक्षार्थियों के बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। बतां दें कि 17 और 18 जनवरी को एचटेट तीनों लेवल की परीक्षाओं के लिए बोर्ड मुख्यालय में 2.20 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के आवेदन आ चुके हैं।