{"_id":"6968c74096b6df15dc087e96","slug":"video-two-accused-arrested-in-drug-smuggling-case-2026-01-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में दो आरोपी किए गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में दो आरोपी किए गिरफ्तार
डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दो बाइक सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 किलो 772 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है वहीं इसमें प्रयोग बाइक भी जब्त की गई है।
डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू के उप निरीक्षक गंगाराम अपनी टीम के साथ गश्त व पड़ताल ड्यूटी के दौरान तोशाम बाईपास भिवानी पर मौजूद था। इसी दौरान पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति चूरा पोस्त लेकर गांव देवसर की ओर जाने वाले हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने देवसर मोड़ भिवानी पर नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के दौरान सूचना के आधार पर एक बाइक पर सवार जॉनी निवासी जाटूलुहारी व बिंदर निवासी जाटूलुहारी को रोका गया। नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 10 किलो 772 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने बाइक को भी पुलिस कब्जे में ले लिया गया है।
उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में पंजीबद्ध कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों ड्राइवर हैं तथा यह मादक पदार्थ राजस्थान से बेचने के उद्देश्य से लेकर आए थे। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी बिंदर को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए, जबकि आरोपी जॉनी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त, सप्लाई नेटवर्क तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गहन पूछताछ की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।