{"_id":"6968d2faa6d143274c049cd0","slug":"winter-holidays-in-haryana-schools-extended-until-january-17th-schools-will-reopen-on-january-19th-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा के स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां: बढ़ती ठंड के चलते शिक्षा बोर्ड ने लिया फैसला, एचटेट एग्जाम भी स्थगित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा के स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां: बढ़ती ठंड के चलते शिक्षा बोर्ड ने लिया फैसला, एचटेट एग्जाम भी स्थगित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं। सूबे में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते यह फैसला लिया गया है। इससे पहले 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां थीं।
स्कूलों में छुट्टियां।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है। बढ़ती सर्दी की वजह से शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों को अभी बंद रखने का फैसला लिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। शिक्षा बोर्ड ने 17 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। 18 जनवरी को रविवार की छुट्टी है। ऐसे में 19 जनवरी को स्कूल दोबारा खुलेंगे। इससे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से एक जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टियां की गई थी। अब इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया है।
एचटेट स्थगित, अब जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा-2025 को स्थगित कर दिया है। अब इस परीक्षा को जनवरी के अंतिम सप्ताह में कराया जाएगा। जिसके लिए नई तिथि तय की जाएगी। फिलहाल बोर्ड ने यह कदम मौसम की विषमताओं की वजह से उठाया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि 17 और 18 जनवरी को होने वाला एचटेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 25 जनवरी के बाद ही तिथि तय कर कराई जाएगी। जिसकी घोषणा भी दो से तीन दिन में कर दी जाएगी। फिलहाल मौसम की विषमताओं की वजह से बोर्ड ने ये कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के एक सप्ताह पहले ही एचटेट परीक्षार्थियों के बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। बतां दें कि 17 और 18 जनवरी को एचटेट तीनों लेवल की परीक्षा के लिए बोर्ड मुख्यालय में करीब दो लाख 20 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के आवेदन हो चुके हैं।
Trending Videos
एचटेट स्थगित, अब जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा-2025 को स्थगित कर दिया है। अब इस परीक्षा को जनवरी के अंतिम सप्ताह में कराया जाएगा। जिसके लिए नई तिथि तय की जाएगी। फिलहाल बोर्ड ने यह कदम मौसम की विषमताओं की वजह से उठाया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि 17 और 18 जनवरी को होने वाला एचटेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 25 जनवरी के बाद ही तिथि तय कर कराई जाएगी। जिसकी घोषणा भी दो से तीन दिन में कर दी जाएगी। फिलहाल मौसम की विषमताओं की वजह से बोर्ड ने ये कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के एक सप्ताह पहले ही एचटेट परीक्षार्थियों के बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। बतां दें कि 17 और 18 जनवरी को एचटेट तीनों लेवल की परीक्षा के लिए बोर्ड मुख्यालय में करीब दो लाख 20 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के आवेदन हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन