{"_id":"6964031bae9621752c0b33f8","slug":"mohit-yadav-has-developed-accident-proof-car-software-and-is-doing-excellent-work-in-the-field-of-artificial-intelligence-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145243-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: मोहित यादव ने विकसित किया एक्सीडेंट-प्रूफ कार सॉफ्टवेयर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में कर रहे बेहतरीन कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: मोहित यादव ने विकसित किया एक्सीडेंट-प्रूफ कार सॉफ्टवेयर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में कर रहे बेहतरीन कार्य
विज्ञापन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करते मोहित यादव।
विज्ञापन
भिवानी। युवा उद्यमी मोहित यादव की उद्यमशील यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही है। उन्होंने एक ऐसा एक्सीडेंट-प्रूफ कार सॉफ्टवेयर विकसित किया जो कार में इंस्टॉल होने के बाद चाहकर भी गाड़ी का एक्सीडेंट होने नहीं देता। उनके नेतृत्व में एमके एप क्रिएटिव प्राइवेट लिमिटेड भारत के सबसे तेजी से बढ़ते स्टार्टअप में से एक बनकर उभरी है जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सूचना प्रौद्योगिकी में अत्याधुनिक समाधान प्रदान करता है।
मोहित यादव चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और एमके एप क्रिएटिव्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व सीईओ हैं। उनकी कंपनी दिसंबर 2024 तक 30 मिलियन (280 करोड़) की स्टार्टअप बन चुकी है। मोहित यादव के दूरदर्शी नेतृत्व में कंपनी ने 5,000 से अधिक ग्राहकों को सेवाएं दी हैं जिनमें जीई, डिज्नी, रेडक्रॉस और भारत मैट्रिमोनी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी 250 लोगों की समर्पित टीम के साथ काम कर रही है। इसके अलावा मोहित कुमार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जा चुका है।
कार को एक्सीडेंट-प्रूफ बनाने वाला नवाचार
मोहित यादव ने देश और प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। चरखी दादरी के गांव भागेश्वरी निवासी, मा. शेरसिंह के पोते मोहित यादव ने अपनी प्रतिभा से वह कर दिखाया है जो बड़ी कार कंपनियां नहीं कर पाईं। उन्होंने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसे कार में इंस्टॉल करने के बाद आप चाहकर भी गाड़ी का एक्सीडेंट नहीं कर पाएंगे। इस सॉफ्टवेयर में एप फीचर मौजूद है जो गाड़ी को काफी हद तक सुरक्षित बनाता है। इस तकनीक के चर्चे देश और विदेश में हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस सॉफ्टवेयर की तारीफ की है। बड़ी-बड़ी कंपनियां इस सॉफ्टवेयर को खरीदने में उत्सुकता दिखा रही हैं।
Trending Videos
मोहित यादव चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और एमके एप क्रिएटिव्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व सीईओ हैं। उनकी कंपनी दिसंबर 2024 तक 30 मिलियन (280 करोड़) की स्टार्टअप बन चुकी है। मोहित यादव के दूरदर्शी नेतृत्व में कंपनी ने 5,000 से अधिक ग्राहकों को सेवाएं दी हैं जिनमें जीई, डिज्नी, रेडक्रॉस और भारत मैट्रिमोनी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी 250 लोगों की समर्पित टीम के साथ काम कर रही है। इसके अलावा मोहित कुमार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार को एक्सीडेंट-प्रूफ बनाने वाला नवाचार
मोहित यादव ने देश और प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। चरखी दादरी के गांव भागेश्वरी निवासी, मा. शेरसिंह के पोते मोहित यादव ने अपनी प्रतिभा से वह कर दिखाया है जो बड़ी कार कंपनियां नहीं कर पाईं। उन्होंने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसे कार में इंस्टॉल करने के बाद आप चाहकर भी गाड़ी का एक्सीडेंट नहीं कर पाएंगे। इस सॉफ्टवेयर में एप फीचर मौजूद है जो गाड़ी को काफी हद तक सुरक्षित बनाता है। इस तकनीक के चर्चे देश और विदेश में हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस सॉफ्टवेयर की तारीफ की है। बड़ी-बड़ी कंपनियां इस सॉफ्टवेयर को खरीदने में उत्सुकता दिखा रही हैं।