सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Rainwater wreaked havoc on thousands of acres of farmland for three months, now reaching water tanks through canals, many villages are still suffering from waterlogging.

Bhiwani News: तीन माह तक बरसाती पानी ने हजारों एकड़ खेतों में मचाई तबाही, अब नहरों के जरिए जलघर टैंकों तक पहुंचने लगा, कई गांव अब भी झेल रहे हैं जलभराव का दंश

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:47 AM IST
विज्ञापन
Rainwater wreaked havoc on thousands of acres of farmland for three months, now reaching water tanks through canals, many villages are still suffering from waterlogging.
गांव दांग के नजदीक निगाना फीडर में ड्रेन का पानी डालने से नहर में जमा सफेद झाग।
विज्ञापन
भिवानी। पिछले तीन माह से जिले के करीब 45 हजार एकड़ खेतों में तबाही मचाने वाला बरसाती पानी अब जलघर के टैंकों में प्रदूषण का जहर घोलने लगा है। सिंचाई विभाग की अथक कोशिशों से जलभराव में डूबे गांवों के आबादी क्षेत्र से पानी की निकासी करा दी गई है लेकिन बवानीखेड़ा और तोशाम क्षेत्र के कुछ गांव अभी भी बरसाती जलभराव की मार झेल रहे हैं। जाटूलुहारी, दांग खुर्द और रिवासा सहित प्रेमनगर व तिगड़ाना के खेतों में जमा बरसाती पानी किसानों के लिए नासूर बना हुआ है। कई महीनों तक ड्रेनों के जरिए पानी की निकासी कराई गई लेकिन अब बड़ी नहरों और डिस्ट्रीब्यूटरी नहरों में भी खेतों का सड़ चुका दूषित पानी छोड़ा जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के जलघर टैंकों में प्रदूषण का जहर पहुंच रहा है। जिन गांवों के जलघर जलभराव के दौरान डूब गए थे उनके टैंक अब भी बदहाल पड़े हैं और सफाई के लिए अधिकारी बजट का इंतजार कर रहे हैं।
Trending Videos

भिवानी जिले में मानसून के दौरान हुई अधिक बारिश के कारण खेतों में तीन माह से बरसाती जलभराव बना हुआ है। जाटूलुहारी, प्रेमनगर और दांग खुर्द के आसपास के खेतों से अभी भी बरसाती पानी की पूरी निकासी नहीं हो पाई है। सिंचाई विभाग खेतों के सड़े पानी को नहरों के जरिए निकालने में जुटा है जिससे नहरी पानी के रास्ते जलघरों के टैंकों तक प्रदूषित पानी पहुंच रहा है। ड्रेनों के साथ-साथ बरसाती पानी की निकासी जूई नहर, मिताथल फीडर और डिस्ट्रीब्यूटरी नहरों में कराई जा रही है जो पेयजल की शुद्धता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सिंचाई विभाग का दावा है कि खेतों के पानी की निकासी ड्रेनों में कराई जा रही है और नहरों में पानी बंद रहने के दौरान ही खेतों का पानी डाला जा रहा है। लेकिन नहर में पानी आने पर यही गंदा पानी जलघर टैंकों तक पहुंचकर बीमारियों का संक्रमण फैला सकता है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ना तय है।

नहरों में पहुंच रहा इन गांवों का दूषित पानी
तोशाम क्षेत्र के गांव सागवान की करीब 100 एकड़ से अधिक कृषि भूमि पर तीन माह से बरसाती जलभराव बना हुआ है। गांव दांग कलां में करीब 35 एकड़ और रिवासा में लगभग 20 एकड़ जमीन पर अब भी बरसाती पानी जमा है। इनका पानी निगाना फीडर में छोड़ा जा रहा है। गांव दांग कलां के पास निगाना फीडर के प्रथम पंप हाउस पर मोटरें लगाकर खेतों का पानी नहर में डाला जा रहा है। इस पानी से झाग बन रहा है जो इसके प्रदूषित होने का सीधा संकेत है।

निगाना फीडर से जुड़ी है कई गांवों की पेयजल आपूर्ति
निगाना फीडर का पहला पंप हाउस गांव दांग के पास और अंतिम छोर का पंप हाउस गांव मिताथल के पास स्थित है। इसी फीडर से भिवानी और तोशाम क्षेत्र के कई गांवों की पेयजल आपूर्ति होती है। नहरी पानी आने पर इन्हीं से जुड़े जलघर टैंकों को भरा जाता है लेकिन अब खेतों के दूषित पानी की निकासी भी फीडर में होने के कारण जलघर टैंकों तक प्रदूषित पानी पहुंच रहा है।

बारिश के दौरान गांव का जलघर टैंक महीनों तक पानी में डूबा रहा। कुछ परिवारों को तो पलायन तक करना पड़ा। अब हालात सामान्य जरूर हुए हैं लेकिन जलघर टैंकों के अंदर तबाही के निशान अभी भी मौजूद हैं। टैंकों की पूरी सफाई नहीं हो पाई है और आपूर्ति में आने वाले पानी का स्वाद भी ठीक नहीं है। -रामकिशन, ग्रामीण


जलभराव में किसानों ने पहले फसल बर्बादी का नुकसान झेला और अब स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे हैं। जलघर के टैंकों की नियमित सफाई नहीं होती वहीं बूस्टर के टैंक भी बदहाल पड़े हैं। इनके अंदर गंदगी भरी है और नलों से आने वाला पानी भी मटमैला रहता है। -रामकिशन, ग्रामीण


खेतों में तीन माह तक सड़ा पानी अब नहरों में छोड़ा जा रहा है। यही पानी जलघर के टैंकों से घरों तक पहुंच रहा है। पानी को शुद्ध करने के लिए विभाग के पास न उपकरण हैं न ही पर्याप्त मशीनरी। मोटरों के जरिए दूषित पानी सीधे घरों तक पहुंच रहा है जिससे लोगों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। -बलबीर जांगड़ा


बरसाती जलभराव वाले अधिकांश गांवों के पानी की निकासी करा दी है जबकि कुछ क्षेत्रों में अब भी बरसाती पानी है। इन निचले इलाकों से पानी की निकासी कराई जा रही है। जलघरों के टैंकों तक दूषित पानी नहीं जाने दिया गया है। इस दौरान नहर के सभी आउटलेट बंद रखे गए हैं। -अंकित राणा, एसडीओ निगाना फीडर, सिंचाई विभाग भिवानी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed