सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Patients themselves are picking up X-ray plates and getting reports made at the Civil Hospital.

Bhiwani News: नागरिक अस्पताल में मरीज खुद एक्सरे प्लेट उठा बनवा रहे रिपोर्ट

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:39 AM IST
विज्ञापन
Patients themselves are picking up X-ray plates and getting reports made at the Civil Hospital.
एक्सरे कक्ष में प्लेट का इंतजार करते मरीज।
विज्ञापन
भिवानी। नागरिक अस्पताल में हालात ऐसे हैं कि मरीज खुद एक्सरे प्लेट उठाकर रेडियोलॉजिस्ट के पास ले जा रहे हैं और रिपोर्ट तैयार करवा रहे हैं जिससे एक्सरे विभाग में मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। जिला नागरिक अस्पताल के एक्सरे जांच केंद्र में तकनीशियन जांच के बाद मरीजों को ही प्लेट थमाकर रेडियोलॉजिस्ट के कक्ष में भेज देते हैं। यह स्थिति स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से है या संसाधनों की कमी कारण जो भी है लेकिन इसका खामियाजा रोजाना सैकड़ों मरीज भुगत रहे हैं।
Trending Videos


एक्सरे कक्ष में प्रतिदिन 250 से 300 मरीज जांच कराने पहुंचते हैं। प्लेटों की कमी के कारण कई बार सभी प्लेटें इस्तेमाल में होने पर मरीजों को 25 से 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ता है। सोमवार को संवाद न्यूज एजेंसी के संवाददाता ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया। मरीजों को पहले घंटों इंतजार करना पड़ता है फिर एंट्री होने के बाद उन्हें एक्सरे प्लेट देकर तकनीशियन के पास भेजा जाता है। एक्सरे होने के बाद तकनीशियन वही प्लेट दोबारा मरीज को थमा देता है और मरीज उसे लेकर रेडियोलॉजिस्ट के कमरे में जमा कराते हैं। यह प्रक्रिया पूरे दिन चलती रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक्सरे कक्ष में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि प्लेटों की संख्या बेहद कम है इसलिए इंतजार करना पड़ता है। साथ ही उनके पास रिपोर्ट निकालकर देने की सुविधा नहीं है। यदि किसी मरीज को रिपोर्ट चाहिए तो उसे अपने मोबाइल से फोटो लेकर ही काम चलाना पड़ता है।





मरीजों को एक्सरे प्लेट दी जा रही है तो गलत है। अगर ऐसा है तो इसकी जांच की जाएगी। इसके बाद एक्सरे विभाग के संबंधित कर्मचारी से इस बारे में जवाब मांगा जाएगा। - डॉ. राज दिसोदिया, प्रभारी, नागरिक अस्पताल भिवानी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed