{"_id":"696403cbd0553fb2a703a335","slug":"second-accused-of-organized-gang-arrested-stolen-gold-and-silver-jewellery-recovered-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145233-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: संगठित गिरोह का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, चोरी के सोने-चांदी के आभूषण बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: संगठित गिरोह का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, चोरी के सोने-चांदी के आभूषण बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। संगठित गिरोह बनाकर घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी को सीआईए द्वितीय ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कमल सिंह, निवासी पुराना बस स्टैंड भिवानी के कब्जे से चोरी की गई दो जोड़ी चांदी की पॉजेब और एक जोड़ी सोने के टॉपस बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार गांव नौरंगाबाद निवासी एक महिला ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया था कि एक जनवरी को वह अपने बच्चों सहित रिश्तेदारों के घर गई हुई थी। उसी दौरान पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। घर पहुंचने पर महिला ने पाया कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए थे।
शिकायत के आधार पर सदर थाना भिवानी में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद सीआईए द्वितीय भिवानी के मुख्य सिपाही ओमप्रकाश की अगुवाई में टीम ने 10 जनवरी को चोरी के सामान खरीदने के मामले में आरोपी कमल सिंह को तोशाम बाईपास, दिनोद रोड भिवानी से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि कमल सिंह पर चोरी का सामान खरीदने के मामले में पहले से पांच प्राथमिकी दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए।
इस मामले में गिरोह का एक अन्य आरोपी रामकुमार पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जिस पर चोरी व अन्य धाराओं के तहत कुल 17 प्राथमिकी दर्ज हैं। वहीं तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है
Trending Videos
पुलिस के अनुसार गांव नौरंगाबाद निवासी एक महिला ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया था कि एक जनवरी को वह अपने बच्चों सहित रिश्तेदारों के घर गई हुई थी। उसी दौरान पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। घर पहुंचने पर महिला ने पाया कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के आधार पर सदर थाना भिवानी में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद सीआईए द्वितीय भिवानी के मुख्य सिपाही ओमप्रकाश की अगुवाई में टीम ने 10 जनवरी को चोरी के सामान खरीदने के मामले में आरोपी कमल सिंह को तोशाम बाईपास, दिनोद रोड भिवानी से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि कमल सिंह पर चोरी का सामान खरीदने के मामले में पहले से पांच प्राथमिकी दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए।
इस मामले में गिरोह का एक अन्य आरोपी रामकुमार पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जिस पर चोरी व अन्य धाराओं के तहत कुल 17 प्राथमिकी दर्ज हैं। वहीं तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है