सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Shortage of doctors is increasing the pain of patients

Bhiwani News: चिकित्सकों की कमी बढ़ा रही मरीजों का दर्द

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:21 AM IST
विज्ञापन
Shortage of doctors is increasing the pain of patients
शहर का मेडिकल कॉलेज।
विज्ञापन
भिवानी। नव वर्ष आने के बाद भी जिला नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं हो पाया है। अस्पताल में पेट रोग और हार्ट रोग विशेषज्ञ सहित कई महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हैं जिससे मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है। दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट के सात पद रिक्त हैं जबकि रेडियोलॉजिस्ट का एक पद भी खाली है। स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
Trending Videos

शहर के पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुए चार माह से अधिक का समय हो चुका है लेकिन ओपीडी विभाग में मरीजों के लिए सुविधाओं का विस्तार अभी तक नहीं हो पाया है। मेडिकल कॉलेज के नए ओपीडी भवन में फिलहाल नागरिक अस्पताल की ओपीडी संचालित की जा रही है। यहां पेट रोग और हार्ट रोग विशेषज्ञ के पद खाली हैं। सामान्य रोग विशेषज्ञ ही पेट और हार्ट से संबंधित मरीजों को परामर्श दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

दवा वितरण केंद्र पर फार्मासिस्टों की भारी कमी बनी हुई है। इस कारण प्रशिक्षु कर्मचारियों द्वारा ही मरीजों को दवाइयां वितरित की जा रही हैं। इसके अलावा दवा वितरण केंद्र पर दवाओं की भी कमी बनी रहती है। एक ही स्थान पर दवा वितरण होने के कारण मरीजों को लंबी कतारों में लगकर दवा लेनी पड़ती है।

लिफ्ट सिस्टम का नहीं हुआ सुधार, कार्य जारी
नागरिक अस्पताल में एक वर्ष से वार्डों में जाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली लिफ्टें बंद पड़ी हैं। इससे मरीजों को वार्डों तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल लिफ्टों को दुरुस्त करने का कार्य जारी है। लिफ्ट से संबंधित सामान अस्पताल परिसर में पहुंच चुका है।

अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जांच के लिए करना पड़ रहा मरीजों को इंतजार
अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पर केवल एक ही रेडियोलॉजिस्ट होने के कारण मरीजों को जांच के लिए एक सप्ताह से लेकर एक माह तक इंतजार करना पड़ रहा है। केंद्र पर प्रतिदिन औसतन 150 से अधिक मरीज जांच के लिए पहुंचते हैं लेकिन एक रेडियोलॉजिस्ट होने के कारण प्रतिदिन औसतन 70 से 80 मरीजों की ही जांच हो पाती है। शेष मरीजों को अगले दिनों की तारीख दी जा रही है। इससे मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है।

सामान्य विशेषज्ञ ही दे रहे पेट रोग संबंधी मरीजों को परामर्श
ओपीडी में पेट रोग विशेषज्ञ का पद खाली होने के कारण पेट रोग से संबंधित मरीजों को सामान्य रोग विशेषज्ञ ही परामर्श दे रहे हैं। गंभीर मरीजों को निजी अस्पतालों में उपचार के लिए जाना पड़ रहा है। इसके अलावा हार्ट रोग से संबंधित मरीजों के लिए भी ओपीडी में कोई विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध नहीं है।

नए भवन में शुरू नहीं हुई ऑपरेशन की सुविधा
मेडिकल कॉलेज के ओपीडी विभाग में अभी तक ऑपरेशन की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है। मरीजों को अब भी नागरिक अस्पताल के पुराने भवन में ही ऑपरेशन की सुविधा मिल रही है। पुराने भवन में संसाधनों की कमी के चलते सभी प्रकार के ऑपरेशन संभव नहीं हो पा रहे हैं। यदि मेडिकल कॉलेज भवन में ऑपरेशन सुविधा शुरू होती है तो जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी और चिकित्सकों की कमी भी पूरी हो सकेगी।


पेट में दर्द होने के बाद डॉक्टर को दिखाने के लिए आया हूं। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड जांच कराने को कहा। नागरिक अस्पताल में जांच के लिए पहुंचा तो भीड़ अधिक होने के कारण आज नंबर नहीं आ पाया। इसलिए बाहर निजी केंद्र से जांच कराने जा रहा हूं। -भूपेंद्र, मरीज


पिछले कुछ दिनों से पेशाब में रुकावट के साथ तेज दर्द हो रहा है। इस कारण ओपीडी में जांच के लिए आया था। चिकित्सक ने पथरी की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड कराने को कहा लेकिन यहां आकर पता चला कि जांच के लिए पांच दिन बाद आना पड़ेगा। -जयपाल, मरीज

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है। प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पर एक रेडियोलॉजिस्ट तैनात है। गर्भवती महिलाओं और आपात विभाग के मरीजों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। लिफ्टों को ठीक करने का कार्य जारी है। -डॉ. रघुबीर शांडिल्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, भिवानी


मेडिकल कॉलेज के ओपीडी विभाग में मरीजों को समय पर चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है। दवा वितरण केंद्र पर भी मरीजों को दवाइयां समय पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ऑपरेशन सुविधा शुरू करने की प्रक्रिया जारी है। -डॉ. राजेश कुमार, प्रभारी, मेडिकल कॉलेज ओपीडी विभाग, भिवानी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed