{"_id":"697b45d864fa81ab750c3565","slug":"video-aap-state-president-made-allegations-against-bjp-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: भाजपा शासनकाल में प्रदेश में बढ़ा अपराध, आप प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: भाजपा शासनकाल में प्रदेश में बढ़ा अपराध, आप प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए आरोप
हरियाणा प्रदेश में आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सक्रिय होने जा रही है। इसको लेकर आप प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की अगुवाई में विभिन्न जिलों में आप पार्टी ने अपने दौरे भी शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में वीरवार को आम आदमी पार्टी द्वारा पुराना बस स्टैंड के नजदीक स्थित कमला भवन में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता आप प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता पहुंचे। डॉ. गुप्ता इस दौरान ना केवल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, बल्कि आगामी राजनीतिक चुनौतियों और पार्टी की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों की जवाबदेही और नई जिम्मेदारियों पर चर्चा, घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और दिल्ली-पंजाब मॉडल को लोगों तक पहुंचाने की योजन तथा भिवानी जिले की स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान आम आदमी पार्टी आने वाले नगर निकाय चुनाव में अंबाला, पंचकूला व सोनीपत से अपनी पार्टी सिंबल से चुनाव लड़ेगी तथा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगी तथा नगर पालिका व नगर परिषद के चुनाव भी अपनी पार्टी के सिंबल पर लड़ेगी। सुशील गुप्ता ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में अपराध बढ़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभिन्न अपराधियों की गैंग जेल में बैठकर लोगों से फिरौती मांगते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी 23 जिलों में नशा बिक रहा है। जिस पर सरकार का काबू नहीं है। जिसके चलते प्रदेश के युवा पथभ्रष्ट हो रहे है। उन्होंने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मिनिमम पास प्रतिशत की कंडीशन के नाम पर प्रदेश से बाहर के युवाओं को पैसों में नौकरियां बांटी जा रही है तथा हरियाणा के विश्वविद्यालयों को एचपीएससी चेयरमैन धरने पर बैठे युवाओं के सामने नकारा बता चुके है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान के नाम पर हरियाणा प्रदेश में लोगों को ईलाज नहीं मिल रहा। 18 प्रकार की सर्जरी को आयुष्मान से बाहर किया जा चुका है। भिवानी जिले में बाढ़ का मुआवजा नहीं मिलने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण हरियाणा के युवा पुश्तैनी जमीन बेचकर अन्य राज्यों में जा रहे है। सुशील गुप्ता ने कांग्रेस पर भी विपक्षी दल की भूमिका ना लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता जेल जाने के डर से जनता की बात नहीं उठा रहे। यूजीसी के मामले पर अपनी पार्टी का रूख जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि समानता के भाव से सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहिए। वहीं आप पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि वे इन दिनों गुजरात व पंजाब की चुनाव की तैयारियों में लगे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।