{"_id":"6914ea2e992c6a1ea5084925","slug":"the-cleanliness-of-the-citys-public-toilets-will-be-improved-the-municipal-council-will-issue-new-tenders-next-week-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-142434-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: शहर के सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था में होगा सुधार, नगर परिषद अगले सप्ताह जारी करेगी नए टेंडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: शहर के सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था में होगा सुधार, नगर परिषद अगले सप्ताह जारी करेगी नए टेंडर
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन
शहर के हांसी गेट के समीप बंद पड़ा सार्वजनिक शौचालय।
विज्ञापन
भिवानी। शहर के सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई और नियमित रखरखाव में सुधार की दिशा में नगर परिषद ने पहल शुरू कर दी है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की ओर से लगी आपत्ति हटने के बाद अब नगर परिषद अगले सप्ताह नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इससे शहर में सार्वजनिक शौचालयों की बदहाली दूर होने की उम्मीद जगी है।
नगर परिषद ने हाल ही में करीब 40 लाख रुपये की लागत से शहर के सार्वजनिक शौचालयों का नवीनीकरण कराया था। अब इनका रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। नगर परिषद के तहत शहर के मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख चौराहों पर स्थायी व रेडिमेड शौचालय बनाए गए हैं। इनका पुराना रखरखाव अनुबंध समाप्त हो गया था जिसके बाद नए टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन मामला अदालत में पहुंचने पर उस पर स्टे ऑर्डर लग गया था।
अब न्यायालय से स्टे हट जाने के बाद नगर परिषद ने रखरखाव को लेकर नई टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक टेंडर अलॉट कर दिए जाएंगे और शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों का संचालन व्यवस्थित रूप से शुरू हो जाएगा। इससे नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों को राहत मिलने की संभावना है। संवाद न्यूज एजेंसी द्वारा पहले कराई गई जांच में शहर के कई सार्वजनिक शौचालयों की बदहाली उजागर हुई थी जिसके बाद नगर परिषद ने अब ठोस कदम उठाने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
शहर के सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव को लेकर पहले न्यायालय में स्टे चल रहा था। अब स्टे हट चुका है। इसके बाद नए सिरे से इसकी टेंडर प्रक्रिया कराई गई है। अगले सप्ताह तक सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव के टेंडर अलॉट कर काम शुरू कराने की उम्मीद है। शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों का नवीनीकरण कराया जा चुका है। टेंडर कराने के बाद नवीनीकरण कराए गए शौचालयों को भी चालू करा दिया जाएगा। - भवानी प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि, नगर परिषद भिवानी
Trending Videos
नगर परिषद ने हाल ही में करीब 40 लाख रुपये की लागत से शहर के सार्वजनिक शौचालयों का नवीनीकरण कराया था। अब इनका रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। नगर परिषद के तहत शहर के मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख चौराहों पर स्थायी व रेडिमेड शौचालय बनाए गए हैं। इनका पुराना रखरखाव अनुबंध समाप्त हो गया था जिसके बाद नए टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन मामला अदालत में पहुंचने पर उस पर स्टे ऑर्डर लग गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब न्यायालय से स्टे हट जाने के बाद नगर परिषद ने रखरखाव को लेकर नई टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक टेंडर अलॉट कर दिए जाएंगे और शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों का संचालन व्यवस्थित रूप से शुरू हो जाएगा। इससे नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों को राहत मिलने की संभावना है। संवाद न्यूज एजेंसी द्वारा पहले कराई गई जांच में शहर के कई सार्वजनिक शौचालयों की बदहाली उजागर हुई थी जिसके बाद नगर परिषद ने अब ठोस कदम उठाने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
शहर के सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव को लेकर पहले न्यायालय में स्टे चल रहा था। अब स्टे हट चुका है। इसके बाद नए सिरे से इसकी टेंडर प्रक्रिया कराई गई है। अगले सप्ताह तक सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव के टेंडर अलॉट कर काम शुरू कराने की उम्मीद है। शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों का नवीनीकरण कराया जा चुका है। टेंडर कराने के बाद नवीनीकरण कराए गए शौचालयों को भी चालू करा दिया जाएगा। - भवानी प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि, नगर परिषद भिवानी