{"_id":"6930968adac6ccd0cb0dc14f","slug":"the-wait-for-lado-is-over-800-people-received-their-first-installment-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143387-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: लाडो का इंतजार खत्म, 800 को मिली पहली किस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: लाडो का इंतजार खत्म, 800 को मिली पहली किस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत करीब 30 हजार महिलाओं को लाभ मिला है। नवंबर में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 24689 महिलाओं को पात्र पाया गया। उनके खाता में पहली किस्त पहुंची थी। दिसंबर में करीब 800 महिलाओं के खाता में योजना की पहली किस्त आई है।
इस योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को शामिल किया गया है लेकिन अब भी काफी महिलाएं तो दस्तावेजों की उलझन में ही उलझी है। जिनकी सालाना आमदनी एक लाख से कम होने के बावजूद भी वे योजना का लाभ नहीं ले पा रही हैं। जिन महिलाओं के खाता में पैसे आए वे योजना की प्रशंसा करते नहीं थक रही।
भिवानी जिले में करीब 45 हजार महिलाओं को योजना के दायरे में शामिल किए जाने के लिए चिह्नित किया गया था। इस योजना में आवेदन करने के उपरांत करीब 30 हजार महिलाओं के खाता में ही योजना का 2100 रुपये पहुंचा है। अभी भी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महिलाएं कॉमन सर्विस सेंटरों पर पहुंच रही हैं मगर सर्वर में कमी की वजह से आवेदन नहीं हो पा रहे हैं।
15 हजार अब भी लाभ से वंचित
पहले किए जा चुके आवेदनाें का भी सत्यापन अब पूरा हो चुका है। करीब 15 हजार महिलाएं ऐसी हैं जो इस योजना से अब भी वंचित हैं। इसमें अधिकांश वो महिलाएं शामिल हैं जो सास-ससुर से अनबन रहने की वजह से अलग रह रही हैं, ऐसी महिलाओं के लिए सास और ससुर का आधार कार्ड पाना आसान नहीं है। ऐसी महिलाएं अभी तक इस लाभ से वंचित हैं।
मेरे फोन पर एसएमएस से सूचना आई है कि खाते में 2100 रुपये डाले गए हैं। मैं ऑनलाइन खाता नहीं रखती हूं। बैंक में जाकर पता करुंगी। इस पैसे से मैं अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा कर पाऊगी। नवंबर में भी पहली किस्त आने का इंतजार था। पता करने पर बताया गया था कि दिसंबर में किस्त मिलेगी।
-सुषमा शर्मा, कुड़ल
लाडो लक्ष्मी योजना में मेरा आवेदन जमा हो गया था लेकिन नवंबर की बजाए मुझे दिसंबर में पहली किस्त मिली है। मेरे दस्तावेजों का देरी से सत्यापन हुआ है। इसी वजह से खाता में पैसा आने में देरी हुई है। मैं बेहद खुश हूं अब मुझे हर माह 2100 रुपये मिलेंगे। इससे महंगाई के दौर में परिवार की थोड़ी बहुत जरूरतों को पूरा कर पाऊंगी।
-कविता, कुड़ल ।
दोपहर को मेरे फोन पर एसएमएस आया तो मुझे पता चला कि खाता में लाडो लक्ष्मी योजना के पैसे आए हैं। मुझे खुशी है कि इस योजना का लाभ मुझे मिला है। मैं इस पैसे से खुद की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर पाऊंगी और कुछ पैसे भविष्य के लिए जोड़ पाउंगी। महिलाओं के लिए यह बहुत ही अच्छी योजना है।
-सुनीता, खरकड़ी
लाडो लक्ष्मी योजना का नवंबर में लाभ नहीं मिला, मगर अब पैसा खाता में आ गया है। देरी से ही सही योजना का लाभ तो मिला। मुझे हर माह खाता में पैसे आने का इंतजार रहेगा, क्योंकि इस पैसे से काफी मदद मिलेगी और बच्चों की छोटी-छोटी जरूरतों को भी पूरा कर पाउंगी।
-प्रमिला, बिठण
::::
जिन महिलाओं की लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बाद में वेरिफिकेशन हुई थी अब उन महिलाओं के खाता में योजना के 2100 रुपये डाले गए हैं। आवेदकों के परिवार पहचान पत्र का सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है। अब पात्र महिलाओं को हर माह योजना के तहत तय राशि खाता में मिलती रहेगी।
-हेमंत सैनी, जोनल मैनेजर, परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण
Trending Videos
इस योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को शामिल किया गया है लेकिन अब भी काफी महिलाएं तो दस्तावेजों की उलझन में ही उलझी है। जिनकी सालाना आमदनी एक लाख से कम होने के बावजूद भी वे योजना का लाभ नहीं ले पा रही हैं। जिन महिलाओं के खाता में पैसे आए वे योजना की प्रशंसा करते नहीं थक रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी जिले में करीब 45 हजार महिलाओं को योजना के दायरे में शामिल किए जाने के लिए चिह्नित किया गया था। इस योजना में आवेदन करने के उपरांत करीब 30 हजार महिलाओं के खाता में ही योजना का 2100 रुपये पहुंचा है। अभी भी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महिलाएं कॉमन सर्विस सेंटरों पर पहुंच रही हैं मगर सर्वर में कमी की वजह से आवेदन नहीं हो पा रहे हैं।
15 हजार अब भी लाभ से वंचित
पहले किए जा चुके आवेदनाें का भी सत्यापन अब पूरा हो चुका है। करीब 15 हजार महिलाएं ऐसी हैं जो इस योजना से अब भी वंचित हैं। इसमें अधिकांश वो महिलाएं शामिल हैं जो सास-ससुर से अनबन रहने की वजह से अलग रह रही हैं, ऐसी महिलाओं के लिए सास और ससुर का आधार कार्ड पाना आसान नहीं है। ऐसी महिलाएं अभी तक इस लाभ से वंचित हैं।
मेरे फोन पर एसएमएस से सूचना आई है कि खाते में 2100 रुपये डाले गए हैं। मैं ऑनलाइन खाता नहीं रखती हूं। बैंक में जाकर पता करुंगी। इस पैसे से मैं अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा कर पाऊगी। नवंबर में भी पहली किस्त आने का इंतजार था। पता करने पर बताया गया था कि दिसंबर में किस्त मिलेगी।
-सुषमा शर्मा, कुड़ल
लाडो लक्ष्मी योजना में मेरा आवेदन जमा हो गया था लेकिन नवंबर की बजाए मुझे दिसंबर में पहली किस्त मिली है। मेरे दस्तावेजों का देरी से सत्यापन हुआ है। इसी वजह से खाता में पैसा आने में देरी हुई है। मैं बेहद खुश हूं अब मुझे हर माह 2100 रुपये मिलेंगे। इससे महंगाई के दौर में परिवार की थोड़ी बहुत जरूरतों को पूरा कर पाऊंगी।
-कविता, कुड़ल ।
दोपहर को मेरे फोन पर एसएमएस आया तो मुझे पता चला कि खाता में लाडो लक्ष्मी योजना के पैसे आए हैं। मुझे खुशी है कि इस योजना का लाभ मुझे मिला है। मैं इस पैसे से खुद की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर पाऊंगी और कुछ पैसे भविष्य के लिए जोड़ पाउंगी। महिलाओं के लिए यह बहुत ही अच्छी योजना है।
-सुनीता, खरकड़ी
लाडो लक्ष्मी योजना का नवंबर में लाभ नहीं मिला, मगर अब पैसा खाता में आ गया है। देरी से ही सही योजना का लाभ तो मिला। मुझे हर माह खाता में पैसे आने का इंतजार रहेगा, क्योंकि इस पैसे से काफी मदद मिलेगी और बच्चों की छोटी-छोटी जरूरतों को भी पूरा कर पाउंगी।
-प्रमिला, बिठण
::::
जिन महिलाओं की लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बाद में वेरिफिकेशन हुई थी अब उन महिलाओं के खाता में योजना के 2100 रुपये डाले गए हैं। आवेदकों के परिवार पहचान पत्र का सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है। अब पात्र महिलाओं को हर माह योजना के तहत तय राशि खाता में मिलती रहेगी।
-हेमंत सैनी, जोनल मैनेजर, परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण