{"_id":"693188758f82aad6c4088a01","slug":"video-two-teenagers-go-missing-from-their-home-under-suspicious-circumstances-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: घर से सैर सपाटा के लिए निकले दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो दोस्त संदिग्ध हालत में लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: घर से सैर सपाटा के लिए निकले दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो दोस्त संदिग्ध हालत में लापता
तोशाम क्षेत्र के गांव संडवा में वीरवार सुबह घर से सैर सपाटे के लिए निकले दो नाबालिग लड़के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। दोनों के साथ पालतु कुत्ता भी गया था, लेकिन वह घर वापस लौट आया। परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर दोनों की हर संभव जगह तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मामले की शिकायत तोशाम पुलिस थाना में दी गई। जिसके बाद दोनों के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुटी है। वहीं कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने भी दो नाबालिग घर से गायब होने के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए तोशाम पुलिस थाना एसएचओ को फोन पर बात कर जल्द तलाशने के निर्देश दिए। थाना एसएचओ भी पीड़ित के घर पहुंचे।
तोशाम पुलिस को दी शिकायत में गांव संडवा निवासी धर्मबीर ने बताया कि उसका 15 वर्षीय बेटा अर्जुन पड़ोस के किशोर 15 वर्षीय राहुल के साथ संडवा से सुंगरपुर मार्ग पर घूमने यानी दौड़ लगाने के लिए गया था। उनके साथ राहुल का पालतु कुत्ता भी साथ था। ये दोनों सुबह साढ़े पांच बजे घर से घूमने के लिए निकले थे। लेकिन बाद में कुत्ता वापस घर लौट आया लेकिन दोनों किशोर नहीं लौटे। परिजनों ने अपने स्तर पर दोनों की तलाश की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली मगर कुछ पता नहीं चला। धर्मबीर ने बताया कि उसका बेटा अर्जुन खेल परिसर में नियमित रूप से जाता था, लेकिन वीरवार को राहुल और उसके कुत्ते के साथ घूमने निकल गया। राहुल का कुत्ता भी उसके साथ रहता था, लेकिन दोनों किशोर बच्चों के बारे में कुछ पता नहीं चला कि आखिर वे दोनों कहां गायब हो गए। परिजनों ने तोशाम पुलिस थाना में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। तोशाम पुलिस थाना एसएचओ महावीर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में दोनों किशोरों के लापता होने का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।