{"_id":"68eebb86da56158fe7079b60","slug":"15-cases-of-stubble-burning-were-reported-in-seven-districts-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-845293-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: सात जिलों में पराली जलाने के 15 मामले सामने आए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: सात जिलों में पराली जलाने के 15 मामले सामने आए
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में वृद्धि होने लगी है। हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) के ब्योरे को जारी किया है। इस ब्योरे के मुताबिक 12 सितंबर से 12 अक्तूबर के बीच यानी एक माह में पराली जलाने के 15 मामले सामने आए हैं। फिलहाल 7 जिलों में यह मामले सामने आए हैं।
विभाग की तरफ से जारी ब्योरे के अनुसार फरीदाबाद में 3, फतेहाबाद में 1, सोनीपत में 3, पलवल में 1, पानीपत में 1, जींद में 5 और कुरुक्षेत्र में 1 मामला सामने आया है। विभाग ने यह भी ब्योरा दिया है कि 12 सितंबर से 12 अक्तूबर के बीच 2020 में कुल 480 मामले सामने आए थे। 2021 में 298, 2022 में 87, 2023 में 345 और 2024 में इस अवधि के दाैरान कुल 378 मामले पराली जलाने के सामने आए थे। कृषि विभाग ने पराली जलाने वाले वालों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी अभियान चलाया है।

Trending Videos
चंडीगढ़। हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में वृद्धि होने लगी है। हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) के ब्योरे को जारी किया है। इस ब्योरे के मुताबिक 12 सितंबर से 12 अक्तूबर के बीच यानी एक माह में पराली जलाने के 15 मामले सामने आए हैं। फिलहाल 7 जिलों में यह मामले सामने आए हैं।
विभाग की तरफ से जारी ब्योरे के अनुसार फरीदाबाद में 3, फतेहाबाद में 1, सोनीपत में 3, पलवल में 1, पानीपत में 1, जींद में 5 और कुरुक्षेत्र में 1 मामला सामने आया है। विभाग ने यह भी ब्योरा दिया है कि 12 सितंबर से 12 अक्तूबर के बीच 2020 में कुल 480 मामले सामने आए थे। 2021 में 298, 2022 में 87, 2023 में 345 और 2024 में इस अवधि के दाैरान कुल 378 मामले पराली जलाने के सामने आए थे। कृषि विभाग ने पराली जलाने वाले वालों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी अभियान चलाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन