{"_id":"6936d7fe94153db447085df8","slug":"768-locations-raided-in-a-single-day-137-arrested-including-17-notorious-criminals-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-891765-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: एक ही दिन में 768 ठिकानों पर दी दबिश, 17 कुख्यात समेत 137 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: एक ही दिन में 768 ठिकानों पर दी दबिश, 17 कुख्यात समेत 137 गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य राज्यों के साथ 26 महत्वपूर्ण गुप्त सूचनाएं साझा की
चंडीगढ़। ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत 7 दिसंबर 2025 को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने राज्य भर में चिन्हित 768 ठिकानों (हॉट स्पॉट्स) को खंगाल कर 17 कुख्यात सहित 137 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआ, सट्टा और नशा तस्करी जैसे अवैध धंधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ 81 नए मुकदमे दर्ज किए जिसमें सात केस आर्म्स एक्ट के भी शामिल हैं। पुलिस ने सात मामले दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जिससे संभावित हिंसक घटनाओं को टालने में बड़ी सफलता मिली है।
प्रदेशभर से पुलिस ने 4 देसी कट्टे, 4 देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किए है। नशा तस्करी में पुलिस ने 65 बीयर की बोतल, 350 से अधिक बोतल अवैध शराब, 126 लीटर अवैध शराब, 96 लीटर लाहन, 1.44 किलो गांजा, 29.88 ग्राम हेरोइन, 7380 किलो चूरापोस्त बरामद किया। इसके अलावा सट्टेबाजी और जुए के अड्डों से 1,53,510 रुपये की नकदी भी बरामद की गई। पुलिस ने पांच दोपहिया वाहन और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए है।
दूसरी तरफ पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर मिले 709 जरूरतमंद और विपत्ति ग्रस्त लोगों की सहायता की। हरियाणा पुलिस ने अपराध नियंत्रण में राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अन्य राज्यों के साथ 26 महत्वपूर्ण इंटेलिजेंस इनपुट साझा किए ताकि सीमा पार छिपे अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा सके। जिलेवार कार्रवाई में सोनीपत पुलिस ने सबसे अधिक 65 हॉट स्पॉट्स पर दबिश दी। वहीं सहायता पहुंचाने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 377 जरूरतमंदों की सहायता की। वहीं, रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने स्टेशनों और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए 68 स्थानों को खंगाला और यात्रियों व जरूरतमंदों की मदद कर सुरक्षा का अहसास कराया।
Trending Videos
चंडीगढ़। ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत 7 दिसंबर 2025 को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने राज्य भर में चिन्हित 768 ठिकानों (हॉट स्पॉट्स) को खंगाल कर 17 कुख्यात सहित 137 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआ, सट्टा और नशा तस्करी जैसे अवैध धंधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ 81 नए मुकदमे दर्ज किए जिसमें सात केस आर्म्स एक्ट के भी शामिल हैं। पुलिस ने सात मामले दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जिससे संभावित हिंसक घटनाओं को टालने में बड़ी सफलता मिली है।
प्रदेशभर से पुलिस ने 4 देसी कट्टे, 4 देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किए है। नशा तस्करी में पुलिस ने 65 बीयर की बोतल, 350 से अधिक बोतल अवैध शराब, 126 लीटर अवैध शराब, 96 लीटर लाहन, 1.44 किलो गांजा, 29.88 ग्राम हेरोइन, 7380 किलो चूरापोस्त बरामद किया। इसके अलावा सट्टेबाजी और जुए के अड्डों से 1,53,510 रुपये की नकदी भी बरामद की गई। पुलिस ने पांच दोपहिया वाहन और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी तरफ पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर मिले 709 जरूरतमंद और विपत्ति ग्रस्त लोगों की सहायता की। हरियाणा पुलिस ने अपराध नियंत्रण में राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अन्य राज्यों के साथ 26 महत्वपूर्ण इंटेलिजेंस इनपुट साझा किए ताकि सीमा पार छिपे अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा सके। जिलेवार कार्रवाई में सोनीपत पुलिस ने सबसे अधिक 65 हॉट स्पॉट्स पर दबिश दी। वहीं सहायता पहुंचाने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 377 जरूरतमंदों की सहायता की। वहीं, रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने स्टेशनों और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए 68 स्थानों को खंगाला और यात्रियों व जरूरतमंदों की मदद कर सुरक्षा का अहसास कराया।