{"_id":"694544765006a5d786036440","slug":"action-taken-at-919-locations-across-the-state-199-arrested-including-58-absconding-criminals-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-900960-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: प्रदेशभर में 919 ठिकानों पर कार्रवाई, 58 फरार अपराधियों समेत 199 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: प्रदेशभर में 919 ठिकानों पर कार्रवाई, 58 फरार अपराधियों समेत 199 गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
- ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने 18 दिसंबर 2025 को ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के 18वें दिन राज्यभर में 919 चिन्हित आपराधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए अपराधियों के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया। दिनभर चली इस मुहिम में 58 फरार व हिंसक अपराधियों सहित कुल 199 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि अवैध हथियार रखने वाले नौ आरोपी भी पुलिस के शिकंजे में आए।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 316 लीटर देसी शराब, 105 लीटर लाहन और 20 किलोग्राम से अधिक अफीम की भूसी बरामद की। इसके अलावा एक लाख रुपये से अधिक की नकद राशि, दो कार, तीन दोपहिया वाहन, एक बस और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की गईं। हथियारों की बरामदगी में 3 देसी कट्टे, 6 पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस शामिल हैं। नूंह जिले में गौ तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया और चार गायों को मुक्त कराया गया।
गिरफ्तारियों में गुरुग्राम पुलिस सबसे आगे रही जबकि सिरसा में सबसे अधिक हॉट स्पॉट्स पर कार्रवाई हुई। सख्ती के साथ मानवीय पहल भी दिखाते हुए 703 जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई। साइबर अपराध के मोर्चे पर भी बड़ी सफलता मिली जहां ठगी के मामलों में लाखों रुपये की राशि फ्रीज कराई गई। हरियाणा पुलिस का यह अभियान अपराध के खिलाफ उसकी जीरो टॉलरेंस नीति को मजबूती से दर्शाता है।
Trending Videos
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने 18 दिसंबर 2025 को ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के 18वें दिन राज्यभर में 919 चिन्हित आपराधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए अपराधियों के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया। दिनभर चली इस मुहिम में 58 फरार व हिंसक अपराधियों सहित कुल 199 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि अवैध हथियार रखने वाले नौ आरोपी भी पुलिस के शिकंजे में आए।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 316 लीटर देसी शराब, 105 लीटर लाहन और 20 किलोग्राम से अधिक अफीम की भूसी बरामद की। इसके अलावा एक लाख रुपये से अधिक की नकद राशि, दो कार, तीन दोपहिया वाहन, एक बस और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की गईं। हथियारों की बरामदगी में 3 देसी कट्टे, 6 पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस शामिल हैं। नूंह जिले में गौ तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया और चार गायों को मुक्त कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तारियों में गुरुग्राम पुलिस सबसे आगे रही जबकि सिरसा में सबसे अधिक हॉट स्पॉट्स पर कार्रवाई हुई। सख्ती के साथ मानवीय पहल भी दिखाते हुए 703 जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई। साइबर अपराध के मोर्चे पर भी बड़ी सफलता मिली जहां ठगी के मामलों में लाखों रुपये की राशि फ्रीज कराई गई। हरियाणा पुलिस का यह अभियान अपराध के खिलाफ उसकी जीरो टॉलरेंस नीति को मजबूती से दर्शाता है।