{"_id":"69454591cbc625ab0d05c45d","slug":"block-level-foundation-program-selection-test-will-be-held-on-december-26-at-256-centers-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-900959-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: 26 दिसंबर को 256 केंद्रों पर होगी खंड स्तरीय बुनियाद कार्यक्रम चयन परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: 26 दिसंबर को 256 केंद्रों पर होगी खंड स्तरीय बुनियाद कार्यक्रम चयन परीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले बैठना अनिवार्य, देरी से पहुंचे तो अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा
चंडीगढ़। विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हरियाणा ने बुनियाद कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के चयन के लिए स्तर-एक (सत्र 2026-28) की खंड स्तरीय परीक्षा के आयोजन को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। यह परीक्षा 26 दिसंबर 2025, शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पंजीकृत विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में कुल 256 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक विद्यार्थी का परीक्षा केंद्र उसके प्रवेश पत्र पर अंकित होगा। एक केंद्र पर कितने विद्यार्थी परीक्षा देंगे इसकी सूची पहले ही साझा की जा चुकी है। परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है जबकि विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले, यानी 11:30 बजे तक अपने स्थान पर बैठना अनिवार्य होगा। देर से पहुंचने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए संबंधित विद्यालयों के मुखिया केंद्र अधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे। विभाग की ओर से नामित अधिकारी समन्वय और निगरानी की जिम्मेदारी निभाएंगे। प्रश्न पत्र और उत्तर पत्रक जिला मुख्यालयों पर पहले ही पहुंचा दिए जाएंगे जिन्हें खंड स्तर पर समय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक कक्षा कक्ष में बैठने की उचित व्यवस्था के साथ-साथ पीने के पानी और शौचालय की सुविधा अनिवार्य की गई है।
उपस्थिति पत्रक 24 दिसंबर 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। अगर किसी विद्यार्थी का नाम उपस्थिति पत्रक में नहीं है लेकिन वह वैध प्रवेश पत्र प्रस्तुत करता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी और उसकी अलग सूची बनाई जाएगी। वहीं, जिन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं है उनसे फोटो लेकर सत्यापन किया जाएगा।
विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र, पहचान पत्र की प्रति, दो पेन, पानी की बोतल और पासपोर्ट आकार की फोटो साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी विद्यार्थी विद्यालय की वर्दी में परीक्षा देंगे। किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पाए जाने पर विद्यार्थी को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
परीक्षा के दिन जिन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा, जबकि शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। परीक्षा संचालन के लिए प्रति केंद्र पांच हजार रुपये की आकस्मिक राशि भी प्रदान की गई है। निदेशालय ने सभी अधिकारियों से परीक्षा के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी आयोजन को सुनिश्चित करने की अपील की है।
Trending Videos
चंडीगढ़। विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हरियाणा ने बुनियाद कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के चयन के लिए स्तर-एक (सत्र 2026-28) की खंड स्तरीय परीक्षा के आयोजन को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। यह परीक्षा 26 दिसंबर 2025, शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पंजीकृत विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में कुल 256 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक विद्यार्थी का परीक्षा केंद्र उसके प्रवेश पत्र पर अंकित होगा। एक केंद्र पर कितने विद्यार्थी परीक्षा देंगे इसकी सूची पहले ही साझा की जा चुकी है। परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है जबकि विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले, यानी 11:30 बजे तक अपने स्थान पर बैठना अनिवार्य होगा। देर से पहुंचने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए संबंधित विद्यालयों के मुखिया केंद्र अधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे। विभाग की ओर से नामित अधिकारी समन्वय और निगरानी की जिम्मेदारी निभाएंगे। प्रश्न पत्र और उत्तर पत्रक जिला मुख्यालयों पर पहले ही पहुंचा दिए जाएंगे जिन्हें खंड स्तर पर समय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक कक्षा कक्ष में बैठने की उचित व्यवस्था के साथ-साथ पीने के पानी और शौचालय की सुविधा अनिवार्य की गई है।
उपस्थिति पत्रक 24 दिसंबर 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। अगर किसी विद्यार्थी का नाम उपस्थिति पत्रक में नहीं है लेकिन वह वैध प्रवेश पत्र प्रस्तुत करता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी और उसकी अलग सूची बनाई जाएगी। वहीं, जिन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं है उनसे फोटो लेकर सत्यापन किया जाएगा।
विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र, पहचान पत्र की प्रति, दो पेन, पानी की बोतल और पासपोर्ट आकार की फोटो साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी विद्यार्थी विद्यालय की वर्दी में परीक्षा देंगे। किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पाए जाने पर विद्यार्थी को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
परीक्षा के दिन जिन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा, जबकि शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। परीक्षा संचालन के लिए प्रति केंद्र पांच हजार रुपये की आकस्मिक राशि भी प्रदान की गई है। निदेशालय ने सभी अधिकारियों से परीक्षा के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी आयोजन को सुनिश्चित करने की अपील की है।