सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Anil Vij statement on the resignation of Vice President Jagdeep Dhankhar

'मैं धनखड़ को अच्छे से जानता हूं': उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर क्या बोले मंत्री अनिल विज, विपक्ष को भी घेरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 22 Jul 2025 03:11 PM IST
सार

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जगदीप धनखड़ ने स्पष्ट बताया है कि स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

विज्ञापन
Anil Vij statement on the resignation of Vice President Jagdeep Dhankhar
अनिल विज - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार देर शाम अपने पद से इस्तीफा दिया था। मंगलवार को उनका मंजूर कर लिया गया है। बीते दिन ही धनखड़ ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र भेजकर पद से इस्तीफे की बात कही थी। उन्होंने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर मुद्दा बनाने में जुटा है। 

Trending Videos


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जगदीप धनखड़ ने स्पष्ट बताया है कि स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। विज ने कहा कि मैं जगदीप धनखड़ को अच्छे से जानता हूं। वे बहुत साफ बात करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कारण बता दिया है। वहीं विज ने कहा कि विपक्ष का काम केवल तिल का ताड़ बनाना है। इसलिए विपक्ष इस मसले पर भी राजनीति कर रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन




बिहार चुनाव से पहले वोटों के एसआईआर पर मंत्री अनिल विज बोले कि विपक्ष उन लोगों की पैरवी क्यों कर रहा है जो मतदाता नहीं है। बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष आरोप लगा रहा कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर गरीब लोगों को वोट के अधिकार से दूर रखा जा रहा है, जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि विपक्षी पार्टी पहले तो यह रोती है कि गलत और जाली वोट पड़ गई। अब जब चुनाव आयोग सत्यापन कर रहा है तब भी विपक्ष को तकलीफ है। विपक्ष को इसका स्वागत करना चाहिए। मंत्री अनिल विज ने सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष उन लोगों की पैरवी क्यों कर रहा है जो मतदाता नहीं है, वो इसकी पैरवी क्यों कर रहे हैं।

बिहार चुनाव से पहले वोटों के एसआईआर पर मंत्री अनिल विज बोले कि विपक्ष उन लोगों की पैरवी क्यों कर रहा है जो मतदाता नहीं है। सम्भल से सपा विधायक के बयान कि कावड़ यात्रा में शिव भक्तों से ज्यादा गुंडे ज्यादा है जिसे पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस देश में ऐसे कुछ तत्व है जिनको हमारी हर धार्मिक प्रक्रिया, हर धार्मिक अनुष्ठान, हमारे धार्मिक कार्यों में खोट नजर आता है। इन्हें अपनी बुद्धि को ठीक करना चाहिए। वो अपने धर्म से अपने त्योहारों को मानते हैं और हम अपने। संविधान ने हमें अधिकार दिया है कि अपने-अपने धर्म का वह निर्वहन व पालन कर सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर पर विश्व के सामने हमारा नजरिया रखने वाले सांसद व मंत्रियों पर टिप्पणी करना अपमानजनक : अनिल विज 

ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस विधायक के बयान कि जो सांसद अंतरराष्ट्रीय प्रवासी के रूप में बाहर घूमने गए थे वह नरेंद्र मोदी का दिमाग है पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग गए थे वो मान्य सांसद व मंत्री थे। अब उनको इस प्रकार का कहना कि उनकी कोई हैसियत नहीं थी, यह अपमानजनक बात है। उन्होंने विश्व के सामने हमारा नजरिया रखा हमारा दृष्टिकोण रखा, युद्ध में जो सच्चाई थी वह बताई गई, पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा का पर्दाफाश किया, इस प्रकार से कह देना की प्रधानमंत्री का दिमाग है यह बहुत ही अपमानजनक है।

वही, अखिलेश यादव का कहना है कि इस हमले को लेकर कहां है कि संसद में इसका जवाब दिया जाए जिस पर भी कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने इसपर कब मना किया। सरकार हर बात का जवाब देने को तैयार है, मगर इन्हें बोलना तो आए। हमारे अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कि हम हर बात बताना चाहते हैं। मगर इन्हें तकलीफ किस बात से है, जानने या न जानने से है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed