{"_id":"69236e0d9fd0613d860a1a10","slug":"saini-travelled-by-purchasing-a-ticket-in-the-jind-depot-bus-and-also-took-feedback-from-the-passengers-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-879036-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: जींद डिपो की बस में सैनी ने टिकट खरीदकर किया सफर, यात्रियों से भी लिया फीडबैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: जींद डिपो की बस में सैनी ने टिकट खरीदकर किया सफर, यात्रियों से भी लिया फीडबैक
विज्ञापन
विज्ञापन
-डेरा बस्सी से अंबाला के बलदेव नगर तक सफर किया
चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज की जींद डिपो की बस में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सफर किया। मुख्यमंत्री ने डेरा बस्सी से सफर शुरू किया और अंबाला के बलदेव नगर के निकट तक सफर किया। मुख्यमंत्री ने दो टिकट स्टाफ के लिए और एक टिकट अपने लिए 45-45 रुपये में खरीदा। सफर के दाैरान बस में यात्रा करने वाले यात्रियों से रोडवेज की बसों को लेकर फीडबैक पूछा। रोडवेज के चालक-परिचालक के व्यवहार की भी जानकारी ली। चालक-परिचालकों से वार्ता की और पूछा कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं।
मुख्यमंत्री सैनी ने नरवाना जा रही बस में सफर शुरू किया। हिसार निवासी चालक जयबीर और परिचालक रमेश से भी बातचीत की। उन्होंने दोनों से नाम और गांव की जानकारी ली। चालक-परिचालकों को ड्यूटी के दाैरान कोई दिक्कत तो नहीं इसे लेकर भी पूछा। एक-एक यात्री से आत्मीयता के साथ रूबरू हुए। मुख्यमंत्री ने रविवार दोपहर 1 बजे सफर शुरू हुआ और करीब 20 मिनट की यात्रा की। जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि हम नियमित चालक-परिचालकों को वर्दी पहनने के लिए कहते हैं और यात्रियों से अच्छे व्यवहार के लिए विशेष रूप से कहा जाता है। परिचालक रमेश ने बताया कि हम अपनी खुशी शब्दों में बता नहीं सकते, हमें तो इस बात की खुशी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हमारे साथ एक परिवार के मुखिया के रूप में ही बातचीत की।
-- -- -- -- -- --
सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट, लिखा सुखद यात्रा रही
मुख्यमंत्री सैनी ने एक्स पर पोस्ट करके हरियाणा रोडवेज की बस में सफर को लेकर फोटो भी साझा किए हैं। मुख्यमंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि हरियाणा रोडवेज बस में डेरा बस्सी से अंबाला तक की आनंदपूर्ण यात्रा में प्रदेश के परिवारजनों के बीच रहने का अवसर मिला। जनमानस के स्नेह से हर बार यह अनुभूति और गहरी हो जाती है कि मैं उनके परिवार का ही एक अभिन्न सदस्य हूं। उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना सेवा का अवसर है। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि आमजन को और बेहतर, सुरक्षित व सुविधाजनक सेवाएं मिल सके।
Trending Videos
चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज की जींद डिपो की बस में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सफर किया। मुख्यमंत्री ने डेरा बस्सी से सफर शुरू किया और अंबाला के बलदेव नगर के निकट तक सफर किया। मुख्यमंत्री ने दो टिकट स्टाफ के लिए और एक टिकट अपने लिए 45-45 रुपये में खरीदा। सफर के दाैरान बस में यात्रा करने वाले यात्रियों से रोडवेज की बसों को लेकर फीडबैक पूछा। रोडवेज के चालक-परिचालक के व्यवहार की भी जानकारी ली। चालक-परिचालकों से वार्ता की और पूछा कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं।
मुख्यमंत्री सैनी ने नरवाना जा रही बस में सफर शुरू किया। हिसार निवासी चालक जयबीर और परिचालक रमेश से भी बातचीत की। उन्होंने दोनों से नाम और गांव की जानकारी ली। चालक-परिचालकों को ड्यूटी के दाैरान कोई दिक्कत तो नहीं इसे लेकर भी पूछा। एक-एक यात्री से आत्मीयता के साथ रूबरू हुए। मुख्यमंत्री ने रविवार दोपहर 1 बजे सफर शुरू हुआ और करीब 20 मिनट की यात्रा की। जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि हम नियमित चालक-परिचालकों को वर्दी पहनने के लिए कहते हैं और यात्रियों से अच्छे व्यवहार के लिए विशेष रूप से कहा जाता है। परिचालक रमेश ने बताया कि हम अपनी खुशी शब्दों में बता नहीं सकते, हमें तो इस बात की खुशी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हमारे साथ एक परिवार के मुखिया के रूप में ही बातचीत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट, लिखा सुखद यात्रा रही
मुख्यमंत्री सैनी ने एक्स पर पोस्ट करके हरियाणा रोडवेज की बस में सफर को लेकर फोटो भी साझा किए हैं। मुख्यमंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि हरियाणा रोडवेज बस में डेरा बस्सी से अंबाला तक की आनंदपूर्ण यात्रा में प्रदेश के परिवारजनों के बीच रहने का अवसर मिला। जनमानस के स्नेह से हर बार यह अनुभूति और गहरी हो जाती है कि मैं उनके परिवार का ही एक अभिन्न सदस्य हूं। उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना सेवा का अवसर है। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि आमजन को और बेहतर, सुरक्षित व सुविधाजनक सेवाएं मिल सके।