{"_id":"694d2eedbe9b01b82a0699aa","slug":"chief-minister-presented-good-governance-award-to-9-departments-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-906240-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: मुख्यमंत्री ने 9 विभागों को गुड गवर्नेंस अवॉर्ड से नवाजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: मुख्यमंत्री ने 9 विभागों को गुड गवर्नेंस अवॉर्ड से नवाजा
विज्ञापन
विज्ञापन
- पंचकूला में राज्यस्तरीय सुशासन दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रदेश में डिजिटल गवर्नेंस को नई ऊंचाई देने वाले विभागों और अधिकारियों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 9 गुड गवर्नेंस अवॉर्ड प्रदान किए। यह सम्मान राज्यस्तरीय सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है जिससे आम नागरिकों को पारदर्शी, सरल और समयबद्ध सेवाएं मिल सकें। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि इन नवाचारों ने शासन को अधिक जवाबदेह और प्रभावी बनाया है। सीएम ने कहा कि ये सभी पहलें जनसेवा को तकनीक से जोड़ने का बेहतरीन उदाहरण हैं और आने वाले समय में हरियाणा को डिजिटल गवर्नेंस का मॉडल राज्य बनाएंगी।
फ्लैगशिप योजनाओं के लिए इन विभागों को किया सम्मानित
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को स्मार्ट, सीमलेस और पेपरलेस डीड रजिस्ट्रेशन के लिए सम्मानित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए नवाजा गया। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग को लाइसेंसी कॉलोनियों में ईडब्ल्यूएस प्लॉट/फ्लैट आवंटन और हारट्रोन को भविष्य उन्मुख तकनीकों से कौशल विकास के लिए सम्मानित किया गया। अन्य राज्यस्तरीय पुरस्कारों में प्राथमिक शिक्षा विभाग को पढ़े रोहतक, लिखे रोहतक के लिए नवाजा गया। शिक्षा विभाग को कुशल बिजनेस चैलेंज व उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को ई-वेस्ट गवर्नेंस ब्लूप्रिंट के लिए सम्मानित किया गया। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को हर घर छत, वित्त विभाग को ई-कुबेर (डिजिटल बैंकिंग पहल) के लिए नवाजा गया।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रदेश में डिजिटल गवर्नेंस को नई ऊंचाई देने वाले विभागों और अधिकारियों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 9 गुड गवर्नेंस अवॉर्ड प्रदान किए। यह सम्मान राज्यस्तरीय सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है जिससे आम नागरिकों को पारदर्शी, सरल और समयबद्ध सेवाएं मिल सकें। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि इन नवाचारों ने शासन को अधिक जवाबदेह और प्रभावी बनाया है। सीएम ने कहा कि ये सभी पहलें जनसेवा को तकनीक से जोड़ने का बेहतरीन उदाहरण हैं और आने वाले समय में हरियाणा को डिजिटल गवर्नेंस का मॉडल राज्य बनाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्लैगशिप योजनाओं के लिए इन विभागों को किया सम्मानित
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को स्मार्ट, सीमलेस और पेपरलेस डीड रजिस्ट्रेशन के लिए सम्मानित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए नवाजा गया। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग को लाइसेंसी कॉलोनियों में ईडब्ल्यूएस प्लॉट/फ्लैट आवंटन और हारट्रोन को भविष्य उन्मुख तकनीकों से कौशल विकास के लिए सम्मानित किया गया। अन्य राज्यस्तरीय पुरस्कारों में प्राथमिक शिक्षा विभाग को पढ़े रोहतक, लिखे रोहतक के लिए नवाजा गया। शिक्षा विभाग को कुशल बिजनेस चैलेंज व उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को ई-वेस्ट गवर्नेंस ब्लूप्रिंट के लिए सम्मानित किया गया। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को हर घर छत, वित्त विभाग को ई-कुबेर (डिजिटल बैंकिंग पहल) के लिए नवाजा गया।