सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   CM's message on Good Governance Day: No more governance in the state, it's the era of service., Haryana News

Chandigarh-Haryana News: सुशासन दिवस पर सीएम का संदेश, राज्य में अब शासन नहीं, सेवा का युग

विज्ञापन
विज्ञापन
- पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह, पारदर्शी और जन-केंद्रित प्रशासन का संकल्प दोहराया
Trending Videos



अमर उजाला ब्यूरो

चंडीगढ़। हरियाणा में सुशासन दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि सुशासन ही विकसित भारत और विकसित हरियाणा की सबसे मजबूत नींव है। सरकार का लक्ष्य ऐसा प्रदेश बनाना है, जहां न्याय सुलभ हो, सेवा त्वरित हो और हर नागरिक सशक्त महसूस करे।



मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकारों के समय भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद हावी था लेकिन वर्तमान सरकार ने एक-एक कर भ्रष्टाचार के सभी रास्ते बंद किए हैं। चाहे सीएलयू के नाम पर लूट हो, सरकारी नौकरियों में सिफारिश, तबादलों में मनमानी, मिट्टी के तेल का खेल या गरीबों के राशन व पेंशन में फर्जीवाड़ा—हर स्तर पर पारदर्शिता लाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन




उन्होंने कहा कि वर्तमान में शासन आदेश नहीं बल्कि सेवा है। प्रक्रिया नहीं, परिणाम है और सत्ता नहीं, उत्तरदायित्व है। डिजिटल तकनीक को शासन की रीढ़ बनाते हुए ई-ऑफिस, सीएम विंडो, डीबीटी और ऑनलाइन सेवाओं से प्रशासन को तेज, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाया गया है। सीएम विंडो के माध्यम से अब तक 14 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान किया जा चुका है।



मुख्यमंत्री ने बताया कि 2014 में शुरू हुए व्यवस्था परिवर्तन के अभियान को जनता ने लगातार तीसरी बार जनादेश देकर मजबूत किया है। सरकार ने अब तक संकल्प पत्र के 217 में से 54 वादे पूरे कर दिए हैं जबकि शेष पर तेजी से कार्य चल रहा है। सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय को नमन करते हुए कहा कि उनके विचार ही सुशासन की प्रेरणा हैं। कार्यक्रम में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य सचिव ने कहा कि लगभग 21 महीने की अल्पावधि में मुख्यमंत्री ने अपने अथक परिश्रम और मृदु व्यवहार के चलते एक कर्मठ और लोकप्रिय सीएम के रूप में अपनी छवि बनाई है। सुशासन दिवस भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित है जिनके लिए सुशासन का अर्थ अंतिम व्यक्ति तक सरकार का पहुंचना। उन्होंने कहा कि सुशासन एक ऐसी व्यवस्था है जो कि नागरिक और सरकार के बीच विश्वास को मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि एक विश्वसनीय शासन प्रणाली वही है, जिसमें पारदर्शिता हो, जवाबदेही हो, जनसहभागिता हो, प्रशासनिक दक्षता हो और संवेदनशीलता हो। डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में प्रदेश ने जो लंबी छलांग लगाई है, उससे हरियाणा अन्य राज्यों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed