सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   CM Nayab Saini said Congress is lying on Rahul Gandhi allegations of vote theft

Haryana: राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर सीएम सैनी का पलटवार, बोले- गुमराह कर रही कांग्रेस, राहुल बाबा...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 05 Nov 2025 08:53 PM IST
सार

राहुल गांधी के हरियाणा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों का मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा- राहुल गांधी देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने देश को लगातार पीछे धकेलने का काम किया है।

विज्ञापन
CM Nayab Saini said Congress is lying on Rahul Gandhi allegations of vote theft
सीएम नायब सैनी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संसद में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर हरियाणा चुनाव के दौरान वोट चोरी का बड़ा आरोप लगाया है। राहुल ने दावा किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले 3.5 लाख वोटर्स का नाम काट दिए गए थे। 

Trending Videos


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा- राहुल गांधी देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने देश को लगातार पीछे धकेलने का काम किया है। जिस तरह से कांग्रेस मुद्दा-विहीन हो गई है, वे झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस के पास न कोई मुद्दा है न कोई विषय है। कांग्रेस किसी काम को लेकर चर्चा करने के बजाय झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया है। बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी व राहुल बाबा को झूठ बोलना पड़ रहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
विज्ञापन
विज्ञापन




सीएम सैनी ने कहा कि आज गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व है। गुरु नानक देव जी ने कहा था कि ईमानदारी से काम करना और लोगों का उत्थान करना है। भाजपा वही कर रही है, लेकिन कांग्रेस देश को झूठ बोलकर गुमराह कर रही है। इस तरह का झूठ बोलकर लोग कांग्रेस के साथ कभी नहीं आएंगे। सीएम ने कहा कि अभी फिलहाल मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन समय आएगा तो मैं जरूर टिप्पणी करूंगा।

राहुल गांधी ने लगाए ये आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सभी एग्जिट पोल कांग्रेस की जीत बता रहे थे। लेकिन जब नतीजे आए जो काफी हैरान कर देने वाले थे। वहीं हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार डाक से वोटिंग वास्तविक मतदान से अलग थी। क्योंकि ऐसा हरियाणा में पहले कभी नहीं हुआ था। इसलिए, हमने सोचा कि आइए विस्तार से जानें। जब मैंने पहली बार यह डिटेल्स देखी, जो आप देखने जा रहे हैं, तो मुझे यकीन नहीं हुआ। मैं सदमे में था... मैंने टीम को कई बार क्रॉस-चेक करने के लिए कहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed