सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Congress lashes out at Sampat Singh fear of being expelled from party

संपत सिंह पर भड़की कांग्रेस: पार्टी से निकाले जाने का डर था, पद के लालची लोगों के जाने से नहीं पड़ता फर्क

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 05 Nov 2025 03:15 PM IST
सार

धर्मपाल मलिक ने कहा कि जो लोग कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़े नहीं हो सकते, मुश्किल समय में पार्टी का साथ नहीं दे सकते और सिर्फ स्वार्थ की पूर्ति के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं, उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

विज्ञापन
Congress lashes out at Sampat Singh fear of being expelled from party
संपत सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष धर्मपाल मलिक ने पार्टी छोड़ चुके संपत सिंह को करारा जवाब दिया है। मलिक ने कहा कि संपत सिंह लगातार पार्टी-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। ऐसे में उनका पार्टी से निष्कासन तय था। इसलिए अनुशासन समिति के गठन होते ही उन्होंने इस्तीफा देना बेहतर समझा, क्योंकि उन्हें पता था कि अगर वे इस्तीफा नहीं देंगे तो भी उन्हें कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
Trending Videos


धर्मपाल मलिक ने कहा कि जो लोग कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़े नहीं हो सकते, मुश्किल समय में पार्टी का साथ नहीं दे सकते और सिर्फ स्वार्थ की पूर्ति के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं, उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
विज्ञापन
विज्ञापन


संपत सिंह सत्ता के लालच में इनेलो छोड़कर कांग्रेस में आए, फिर सत्ता के लालच में ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए और अब सत्ता की संभावना देखकर भाजपा छोड़कर फिर कांग्रेस में लौट आए। ऐसे लोगों के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता। 

कांग्रेस भाजपा के खिलाफ विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है और इस लड़ाई को जीतने के लिए ऐसे लोगों की जरूरत है, जो निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर देशहित में सोचें। 

आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है। विपक्ष में होने के बावजूद कांग्रेसी अपनी विचारधारा पर अटल हैं। सिर्फ वही लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, जो या तो भाजपा के इशारों पर नाच रहे हैं या जो सिर्फ निजी स्वार्थ के बारे में सोच रहे हैं। ऐसे लोगों को देश और प्रदेश की जनता बखूबी पहचानती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed