{"_id":"69415ed144afcd25d1062a94","slug":"congress-to-bring-no-confidence-motion-against-bjp-government-political-news-haryana-news-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-898486-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
विज्ञापन
विज्ञापन
-आज मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में जिला स्तर पर प्रदेशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा सरकार का रोडमैप तैयार कर लिया है। सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। यह फैसला मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस दफ्तर में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता आयोजित विधायक दल की बैठक में ली। इसके अतिरिक्त बैठक में सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों, काम रोकाे, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों और शून्यकाल प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि बुधवार को जिला स्तर पर कांग्रेस की तरफ से प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें मनरेगा का नाम बदलने का विरोध किया जाएगा।
2024 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई है। इसी तरह पहली बार सदन में नेता प्रतिपक्ष के साथ कांग्रेस उतरेगी। हुड्डा के मुताबिक सदन के अंदर खेल परिसरों में खेल सुविधाओं व सामग्री के अभाव और बदहाली, फर्जी मतदाताओं, धान घोटाला और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार बनाने सहित अन्य मुद्दों पर काम रोको प्रस्ताव लेकर आया जाएगा। साथ ही, अरावली को बचाने, जलभराव मुआवजा, बढ़ते प्रदूषण, धान घोटाला, कानून व्यवस्था, मनरेगा, बढ़ते नशे, भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को ध्यानाकर्षण व अल्प चर्चा प्रस्तावों के माध्यम से उठाया जाएगा। कांग्रेस की तरफ से भाजपा के विधायकों व सांसदों द्वारा जातिगत नफरत फैलाने वाले बयानों के विरुद्ध भी चर्चा की मांग की जाएगी। विधानसभा परिसर, एसवाईएल और चंडीगढ़ के स्टेटस पर चर्चा की मांग भी कांग्रेस उठाएगी। भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायक सदन में में बढ़ती बेरोजगारी और हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा हरियाणा की नौकरियों में बाहरी लोगों को प्राथमिकता देने जैसे मसलों पर सरकार से सवाल भी पूछेंगे।
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में वोट चोरी करके भाजपा ने सरकार बनाई है। इसके लिए उसने चुनाव से पहले अवैध प्रलोभन देने और एक-एक व्यक्ति के कई-कई वोट बनाने जैसे हथकंडे अपनाए। इसलिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरकार की पोल खोली जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह पाटिल व पूर्व विधायक साहब सिंह सैनी के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा सरकार का रोडमैप तैयार कर लिया है। सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। यह फैसला मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस दफ्तर में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता आयोजित विधायक दल की बैठक में ली। इसके अतिरिक्त बैठक में सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों, काम रोकाे, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों और शून्यकाल प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि बुधवार को जिला स्तर पर कांग्रेस की तरफ से प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें मनरेगा का नाम बदलने का विरोध किया जाएगा।
2024 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई है। इसी तरह पहली बार सदन में नेता प्रतिपक्ष के साथ कांग्रेस उतरेगी। हुड्डा के मुताबिक सदन के अंदर खेल परिसरों में खेल सुविधाओं व सामग्री के अभाव और बदहाली, फर्जी मतदाताओं, धान घोटाला और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार बनाने सहित अन्य मुद्दों पर काम रोको प्रस्ताव लेकर आया जाएगा। साथ ही, अरावली को बचाने, जलभराव मुआवजा, बढ़ते प्रदूषण, धान घोटाला, कानून व्यवस्था, मनरेगा, बढ़ते नशे, भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को ध्यानाकर्षण व अल्प चर्चा प्रस्तावों के माध्यम से उठाया जाएगा। कांग्रेस की तरफ से भाजपा के विधायकों व सांसदों द्वारा जातिगत नफरत फैलाने वाले बयानों के विरुद्ध भी चर्चा की मांग की जाएगी। विधानसभा परिसर, एसवाईएल और चंडीगढ़ के स्टेटस पर चर्चा की मांग भी कांग्रेस उठाएगी। भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायक सदन में में बढ़ती बेरोजगारी और हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा हरियाणा की नौकरियों में बाहरी लोगों को प्राथमिकता देने जैसे मसलों पर सरकार से सवाल भी पूछेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में वोट चोरी करके भाजपा ने सरकार बनाई है। इसके लिए उसने चुनाव से पहले अवैध प्रलोभन देने और एक-एक व्यक्ति के कई-कई वोट बनाने जैसे हथकंडे अपनाए। इसलिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरकार की पोल खोली जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह पाटिल व पूर्व विधायक साहब सिंह सैनी के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।