{"_id":"686f4585baf1f77044052487","slug":"councillors-nominated-in-eight-municipal-corporations-72-municipalities-and-municipal-councils-in-haryana-2025-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: आठ नगर निगम, 72 नगर पालिका और नगर परिषदों में पार्षद मनोनीत, सैनी सरकार का फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: आठ नगर निगम, 72 नगर पालिका और नगर परिषदों में पार्षद मनोनीत, सैनी सरकार का फैसला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 10 Jul 2025 10:19 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा सरकार ने प्रदेश की आठ नगर निगमों में पार्षद मनोनीत कर दिए हैं। इसी तरह से 72 नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में भी पार्षद मनोनीत किए गए हैं।

सीएम नायब सैनी
- फोटो : ANI

विस्तार
हरियाणा सरकार ने प्रदेश की आठ नगर निगमों में पार्षद मनोनीत कर दिए हैं। इसी तरह से 72 नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में भी पार्षद मनोनीत किए गए हैं।
हरियाणा सरकार की तरफ से यदि नगर निगमों की बात करें तो यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर और हिसार में तीन-तीन पार्षदों को मनोनीत किया है, इस तरह से इन आठ निगमों में 24 पार्षद मनोनीत किए हैं। वहीं, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में दो से तीन पार्षद मनोनीत किए गए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
हरियाणा सरकार की तरफ से यदि नगर निगमों की बात करें तो यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर और हिसार में तीन-तीन पार्षदों को मनोनीत किया है, इस तरह से इन आठ निगमों में 24 पार्षद मनोनीत किए हैं। वहीं, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में दो से तीन पार्षद मनोनीत किए गए हैं।
- https://spiderimg.amarujala.com/assets/applications/2025/07/10/nominated-members-of-corporations_686f45f47d178.pdf