सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Judicial custody of YouTuber Jyoti Malhotra extended till June 23

Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को राहत नहीं, बढ़ी न्यायिक हिरासत, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 09 Jun 2025 01:27 PM IST
सार

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को राहत नहीं मिली है। हरियाणा में हिसार कोर्ट ने सोमवार को ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

विज्ञापन
Judicial custody of YouTuber Jyoti Malhotra extended till June 23
Jyoti Malhotra - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत 23 जून तक बढ़ा दी गई है। हिसार कोर्ट में ज्योति मल्होत्रा की सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई, जहां से अदालत ने उसे 23 जून तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। यूट्यूबर ज्योति को पुलिस ने 16 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे कई दिन रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। 26 मई को हिसार कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

Trending Videos


जांच अधिकारी इंस्पेक्टर निर्मला ने ज्योति से यूट्यूब पर वीडियो बनाने से लेकर पाकिस्तान की तीन बार की यात्राओं तक के बारे में जानकारी हासिल की। ज्योति से पहलगाम की घटना के बाद बनाए गए वीडियो के बारे में भी पूछताछ की। पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को वीरवार को अदालत में पेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ज्योति ने हासिल किया था विशेष वीजा, आईएसआई और पाक गृह मंत्रालय ने दी थी मंजूरी
जांच में सामने आया था कि ज्योति मल्होत्रा ने पहली बार पाकिस्तान यात्रा के बाद विशेष वीजा हासिल किया था, जिसे आईएसआई और पाक गृह मंत्रालय की मंजूरी मिली थी। पुलिस का मानना है कि ज्योति ने जानबूझकर आईएसआई का साथ दिया, ताकि उसे विशेष सुविधाएं और वीआईपी ट्रीटमेंट मिल सके। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा को पता था कि वह आईएसआई के हाथों में खेल रही है, इसके बावजूद फॉलोअर्स व व्यूज बढ़ाने के लिए पाकिस्तान की पॉजिटिव छवि बनाने और भारत में पाकिस्तान विरोधी नैरेटिव बदलने के लिए वीडियो बनाती रही। 

चार पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी ज्योति
ज्योति के गैजेट्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति चार पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी। ज्योति को इनके बारे में पूरी जानकारी थी। डिजिटल सबूतों से यह स्पष्ट हुआ कि ज्योति किसी ग्रुप चैट में नहीं, बल्कि केवल वन-ऑन-वन बातचीत में शामिल थी। 

एसएसओसी ने ज्योति मल्होत्रा से की पूछताछ
इधर पंजाब से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार आईएसआई एजेंट जसबीर सिंह यू-ट्यूबर से रिमांड के दौरान पूछताछ में कई मामले सामने आए हैं। गिरफ्तारी के बाद जसबीर सिंह स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) के पास दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर है। उसकी गिरफ्तार दोस्त यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया और काफी घंटे तक उससे पूछताछ की।

पाकिस्तान-डे पर 14 अगस्त को भी ज्योति मल्होत्रा और जसवीर थे साथ
सूत्रों के अनुसार हरियाणा के हिसार की रहने वाली 32 साल की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पूछताछ में बताया कि जसवीर उसको तीन-चार बार दिल्ली ले गया था और वहां पर कई लोगों से मिलवाया था। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान-डे पर 14 अगस्त को भी ज्योति मल्होत्रा उसके साथ ही थी। जबकि जिन लोगों को सिर्फ डिजिटल इनविटेशन मिला था, उन्हीं को इस कार्यक्रम में आने की अनुमति थी, लेकिन दानिश के साथ नजदीकी होने की वजह से जसबीर को अनुमति थी, इसलिए वह ज्योति मल्होत्रा को भी अपने साथ पाकिस्तान ले गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed