राजस्थान के कोटा जिले में सत्संग की आड़ में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद अब एक्शन शुरू हो गया है। मामले में बोरखेड़ा थाने में सत्संग में मौजूद दोनों पादरियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इसमें दो ईसाई मिशनरियों पर धर्मांतरण करवाने और लोगो का उकसाने का आरोप लगा है। नए कानून राजस्थान प्रोहिबिशन ऑफ अनलाॅफुल कन्वर्जन ऑफ रिलिजन एक्ट-2025 के तहत दर्ज हुए इस प्रकरण को संभवतः राजस्थान का पहला प्रकरण माना जा रहा है। वहीं दर्ज हुए प्रकरण में दोनों पर आरोप भी है कि उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार को ‘शैतान का राज’ बताकर गलत टिप्पणी की थी।
बोरखेड़ा थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि 4 और 6 नवंबर के बीच कोटा के कैनाल रोड़ पर बने बीरशेबा चर्च में आत्मिक सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें कई लोग शामिल थे। इसका एक विडियो भी सामने आया था जिसमें धर्मांतरण के लिए उकसाने की बाते भी सामने आई थी। सत्संग के कुछ विडियो और लाइव के स्क्रीनशाॅट सामने आने के बाद जांच की और प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद ईसाई मिशनरी दिल्ली निवासी चंडी वर्गीश और कोटा निवासी अरूण जाॅन को डिटेन कर लिया गया है। जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में पुनर्गठन के बाद करीब 3400 नई पंचायतें बनी, राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की
वहीं, बजरंग दल के प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने बताया कि इस तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है। कुछ लोग देश को तोड़ने की साजिश रच रहे और हिंदू युवाओं को बहलाकर उनका धर्म परिवर्तन की कोशिशें कर रहे हैं। बोरखेड़ा इलाके में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जिसमें आरोप है कि पादरी चंडी वर्गेश बोल रहा है कि राजस्थान में ईसाई बढ़ने जा रहे हैं। इसके बाद राजस्थान में लोग पाप के बंधनों से आजाद हो जाएगें। इसके साथ ही विडियो में वो ये भी बोल रहा है राजस्थान में ‘शैतान का राज’ है। इसको हटाकर मसीहत यानी ‘यीशु ईसाई का राज’ होगा।
क्या है नया धर्मातरण कानून?
बता दें कि इसी साल 29 अक्टूबर को गृह विभाग ने राजस्थान में नए धर्मांतरण कानून को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें धर्म परिवर्तन से जुड़े सभी मामलों में जमानत नहीं होगी। इसके साथ ही सजा का प्रावधान भी अलग-अलग वर्ग के हिसाब से तय किया गया है। जिसमें लव जिहाद के मामलों में 20 साल की सजा होगी। पुलिस का कहना है कि ये मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस सोशल मीडिया कंटेंट के साथ ही सत्संग में मौजूद हिंदू समुदाय के लोगों से भी पुछताछ की जा रही है।