सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Rajasthan News: Kota's Arundhati Choudhary created history in the Boxing World Cup, winning the gold medal

बॉक्सिंग वर्ल्ड कप: फाइनल मुकाबले में कोटा की बेटी अरुंधति ने जीता स्वर्ण, उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को दी मात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Thu, 20 Nov 2025 08:44 PM IST
सार

नोएडा में आयोजित बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के फाइनल में कोटा की बॉक्सर अरुंधति चौधरी ने उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह उनके सीनियर वर्ग का पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण है। अरुंधति अब तक 7 अंतरराष्ट्रीय गोल्ड जीत चुकी हैं

विज्ञापन
Rajasthan News: Kota's Arundhati Choudhary created history in the Boxing World Cup, winning the gold medal
कोटा जिले की बॉक्सिंग खिलाड़ी अरुंधति चौधरी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित हुई बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में राजस्थान के कोटा जिले की अरुंधति चौधरी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस जीत के साथ एक बार फिर अरुंधति ने कोटा और देश का मान बढ़ा दिया है। वह पहले भी यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में विश्व विजेता रह चुकी हैं। ऐसे में अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अरुंधति ने 7 स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं। वहीं, कोच अशोक गौतम के अनुसार अरुंधति का यह सीनियर वर्ग में पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है। गंभीर चोटों से उभरकर अरुंधति ने इस उपलब्धि को हासिल किया है।

Trending Videos




अरुंधति ने तीनों ही राउंड में अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से 10 अंक हासिल कर बढ़त बना कर रखी। पांच रेफरी ने अरुंधति के पक्ष में 5-0 का फैसला दिया है। वहीं वर्तमान में अरुंधति भारतीय सेवा में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। अरुंधति ने अपना अगला लक्ष्य बताया है कि वह 2026 में एशियन गेम्स में भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीतना चाहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- पत्नी की खुदकुशी के बाद पहले सात साल के मासूम की हत्या की, फिर खुद फांसी पर झूला

वहीं कोच अशोक गौतम का कहना है कि अरुंधति चौधरी ने 2016 में बॉक्सिंग सीखना स्टार्ट किया था। उसके बाद बीच-बीच में उसको कैंप मिलना शुरू हो गया। अरुंधति ने साल 2021 में यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप पोलैंड में स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में वह कांस्य पदक जीत चुकी है। वहीं, 2018 की बेस्ट बॉक्सर ऑफ एशिया भी अरुंधति रह चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed