{"_id":"68c837c71627e660800fa77e","slug":"haryana-congress-starts-signature-campaign-against-allegations-of-rigging-in-voter-lists-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: मतदाता सूचियों में धांधली का आरोप, हरियाणा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू, एक महीना चलेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: मतदाता सूचियों में धांधली का आरोप, हरियाणा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू, एक महीना चलेगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 15 Sep 2025 09:29 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) ने मतदाता सूचियों में कथित धांधली और चुनाव आयोग व भाजपा की मिलीभगत के आरोपों को लेकर राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है।

Congress flag
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) ने मतदाता सूचियों में कथित धांधली और चुनाव आयोग व भाजपा की मिलीभगत के आरोपों को लेकर राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है। यह अभियान 15 सितंबर से 15 अक्तूबर 2025 तक प्रदेश के सभी जिलों और ब्लॉकों में चलाया जाएगा।

Trending Videos
एचपीसीसी अध्यक्ष उदय भान ने इस संबंध में पार्टी नेताओं, सांसदों, विधायकों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, जिला अध्यक्षों और संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक हस्ताक्षर एकत्र कर उनकी हार्ड कॉपी समय पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवाई जाए, ताकि इसे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में हो रही कथित हेराफेरी को जनता के सामने उजागर करना और भाजपा सरकार की लोकतंत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ माहौल बनाना है। कांग्रेस का दावा है कि हाल ही में महाराष्ट्र और कर्नाटक से सामने आए उदाहरणों ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप दें और हर वर्ग तक पहुंचकर लोगों को हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित करें।