{"_id":"6902e1e296cbce1df90e3da5","slug":"haryana-schools-will-now-provide-instant-kheer-and-pinni-once-week-to-improve-children-nutritional-levels-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: स्कूलों में अब सप्ताह में एक दिन मिलेगी इंस्टेंट खीर और पिन्नी, बच्चों के पोषण स्तर में आएगा सुधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: स्कूलों में अब सप्ताह में एक दिन मिलेगी इंस्टेंट खीर और पिन्नी, बच्चों के पोषण स्तर में आएगा सुधार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 30 Oct 2025 09:26 AM IST
विज्ञापन
सार
जिस दिन बच्चों को आयरन-फोलिक एसिड (आईएफए) टैबलेट दी जाएगी, उसी दिन उन्हें पिन्नी वितरित की जाएगी।
kheer
- फोटो : instagram
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए नया कदम उठाया है। अब बाल वाटिका-III से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में एक दिन इंस्टेंट खीर और एक दिन पिन्नी दी जाएगी।
महानिदेशक मौलिक शिक्षा, हरियाणा द्वारा सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देशों में बताया गया है कि इस व्यवस्था के लिए निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा और हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड, पंचकूला के बीच 1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक का अनुबंध (एग्रीमेंट) किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्देशों के अनुसार, जिस दिन बच्चों को आयरन-फोलिक एसिड (आईएफए) टैबलेट दी जाएगी, उसी दिन उन्हें पिन्नी वितरित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, भारत सरकार के आदेशानुसार नूंह और भिवानी जिलों में पहले से ही वीटा द्वारा 90 दिनों के लिए पिन्नी वितरण (1 सितंबर 2025 से) चल रहा है। 90 दिन की सप्लाई पूरी होने के बाद दोनों जिलों के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड को नई मांग भेजेंगे। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अनुबंध की शर्तों के अनुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।