{"_id":"696017c7947d447e880d53fa","slug":"many-demands-were-raised-including-installation-of-cameras-in-roadways-buses-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-918305-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: राेडवेज बसों में कैमरे लगाने समेत कई मांगें उठाईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: राेडवेज बसों में कैमरे लगाने समेत कई मांगें उठाईं
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ ने विभाग के महानिदेशक से की मुलाकात, सभी माध्यम से टिकटों के भुगतान का मामला भी उठाया
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। रोडवेज की बसों में लगातार हो रहे झगड़ों से निपटने से लिए हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ ने स्थायी समाधान की मांग की है। राज्य परिवहन विभाग के महानिदेशक से मुलाकात करके संघ के पदाधिकारियों ने मांग की है कि बसों में कैमरे लगाए जाएं और सभी माध्यमों से टिकटों के भुगतान का इंतजाम होना चाहिए। बस अड्डों पर ऑनलाइन टिकट काउंटरों की व्यवस्था हो।
हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ (भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध) के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राज्य परिवहन विभाग के महानिदेशक प्रदीप कुमार से मुलाकात करके 10 लंबित मांगों को निस्तारित करने की मांग की। संघ के राज्य प्रधान कृष्णलाल नोहरा, प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सीवन, मंत्री अमित मेहराना, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास और संजीव ने महानिदेशक से मांग की है कि वर्ष 2002 की पाॅलिसी में बदलाव करके 8 घंटे ड्यूटी के बाद ओवरटाइम का नियम बहाल किया जाए। संघ के पदाधिकारियों ने मांग की है कि अन्य राज्यों में सवारी के बिना टिकट मिलने पर चालक-परिचालकों की जिम्मेदारी होने के पत्र को तुरंत वापस लिया जाए।
चालक, परिचलकों, लिपिक आदि के रिक्त पदों को भरकर पदोन्नति दी जाए। कर्मचारियों के बकाया भुगतान को जारी किया जाए। हरियाणा रोडवेज की किमी मीटर स्कीम वाली बसों के कार्यरत चालकों को प्रशिक्षण दिया जाए। सुरक्षा के लिहाजे से सभी रोडवेज बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। वर्कशाॅप और चालक प्रशिक्षण के नए पदों को सृजित करके चालकों को पदोन्नति दी जाए। इसके अलावा सभी बस अड्डों पर अत्याधुनिक विश्रामगृह बनवाए जाएं जिससे चालकों-परिचालकों को रात की ड्यूटी के बाद परेशानी न हो। संघ के मंत्री अमित मेहराना ने बताया कि महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि लंबित मांगों पर विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे और जो मांगे पूरी हो सकती हैं उन्हें पूरा कराया जाएगा।
-- -- -- -- -- --
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। रोडवेज की बसों में लगातार हो रहे झगड़ों से निपटने से लिए हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ ने स्थायी समाधान की मांग की है। राज्य परिवहन विभाग के महानिदेशक से मुलाकात करके संघ के पदाधिकारियों ने मांग की है कि बसों में कैमरे लगाए जाएं और सभी माध्यमों से टिकटों के भुगतान का इंतजाम होना चाहिए। बस अड्डों पर ऑनलाइन टिकट काउंटरों की व्यवस्था हो।
हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ (भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध) के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राज्य परिवहन विभाग के महानिदेशक प्रदीप कुमार से मुलाकात करके 10 लंबित मांगों को निस्तारित करने की मांग की। संघ के राज्य प्रधान कृष्णलाल नोहरा, प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सीवन, मंत्री अमित मेहराना, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास और संजीव ने महानिदेशक से मांग की है कि वर्ष 2002 की पाॅलिसी में बदलाव करके 8 घंटे ड्यूटी के बाद ओवरटाइम का नियम बहाल किया जाए। संघ के पदाधिकारियों ने मांग की है कि अन्य राज्यों में सवारी के बिना टिकट मिलने पर चालक-परिचालकों की जिम्मेदारी होने के पत्र को तुरंत वापस लिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक, परिचलकों, लिपिक आदि के रिक्त पदों को भरकर पदोन्नति दी जाए। कर्मचारियों के बकाया भुगतान को जारी किया जाए। हरियाणा रोडवेज की किमी मीटर स्कीम वाली बसों के कार्यरत चालकों को प्रशिक्षण दिया जाए। सुरक्षा के लिहाजे से सभी रोडवेज बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। वर्कशाॅप और चालक प्रशिक्षण के नए पदों को सृजित करके चालकों को पदोन्नति दी जाए। इसके अलावा सभी बस अड्डों पर अत्याधुनिक विश्रामगृह बनवाए जाएं जिससे चालकों-परिचालकों को रात की ड्यूटी के बाद परेशानी न हो। संघ के मंत्री अमित मेहराना ने बताया कि महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि लंबित मांगों पर विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे और जो मांगे पूरी हो सकती हैं उन्हें पूरा कराया जाएगा।