{"_id":"6961d6bf1286b45c6a0f6559","slug":"no-additional-work-for-mid-day-meal-workers-education-department-issues-new-orders-regarding-cook-cum-helpers-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: मिड-डे-मील कर्मियों से अतिरिक्त काम नहीं, कुक-कम-हैल्परों को लेकर मौलिक शिक्षा विभाग जारी किए नए आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: मिड-डे-मील कर्मियों से अतिरिक्त काम नहीं, कुक-कम-हैल्परों को लेकर मौलिक शिक्षा विभाग जारी किए नए आदेश
अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:04 AM IST
विज्ञापन
सार
महानिदेशक मौलिक शिक्षा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन आदेशों की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित की जाए, ताकि मिड-डे-मील योजना का संचालन सुचारु रूप से हो और कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार का अन्याय न हो।
हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के राजकीय स्कूलों में मिड-डे-मील योजना के तहत कार्यरत कुक-कम-हैल्परों को लेकर मौलिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि कुक-कम-हैल्परों से मिड-डे-मील से जुड़ा कार्य ही लिया जाए। उनसे स्कूल के अन्य किसी भी प्रकार के कार्य कराने पर रोक रहेगी। विभाग को समय-समय पर इस संबंध में शिकायतें मिल रही थीं, जिनके निपटारे के लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं।
Trending Videos
महानिदेशक मौलिक शिक्षा, हरियाणा की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से अति आवश्यक आदेश भेजे गए हैं। इसके साथ ही कुक-कम-हैल्परों का वर्ष में दो बार निःशुल्क मेडिकल चेकअप कराना अनिवार्य किया गया है। यह निर्णय अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के आदेशों के अनुरूप है, जिसकी जानकारी पहले भी सभी जिलों को दी जा चुकी है। अब इसकी सख्ती से पालना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी स्कूल में छात्र संख्या कम होने के कारण कुक-कम-हैल्पर को हटाना पड़ता है और उसी गांव के किसी अन्य स्कूल में पद खाली है, तो उसी दौरान उसका समायोजन किया जा सकता है। महानिदेशक मौलिक शिक्षा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन आदेशों की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित की जाए, ताकि मिड-डे-मील योजना का संचालन सुचारु रूप से हो और कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार का अन्याय न हो।