सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Major accident averted in Vande Bharat train

Haryana: वंदे भारत ट्रेन के टायर में चिपका लोहे का टुकड़ा, यात्रियों को महसूस हुआ कंपन; टला बड़ा हादसा

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Published by: शाहिल शर्मा Updated Sat, 10 Jan 2026 08:37 PM IST
विज्ञापन
सार

सोनीपत में वंदे भारत ट्रेन बाल-बाल हादसे का शिकार होते बची।  चलती ट्रेन के टायर में लोहे का टुकड़ा चिपक गया जिससे ट्रेन में कंपन होने लगा। लोको पायलट की देख-रेख से बड़ा हादसा होने टल गया। 

Major accident averted in Vande Bharat train
वंदे भारत ट्रेन में टला बड़ा हादसा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमृतसर से पुरानी दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ शनिवार दोपहर सोनीपत में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सांदल कलां स्टेशन के पास इंजन के पहिए में लोहे का टुकड़ा (बोल्ट) चिपक गया। इससे असामान्य आवाज आने लगी। लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को सोनीपत जंक्शन के पास रोक दिया। इंजीनियरिंग टीम ने जांच कर लोहे का टुकड़ा पहिए से निकाल कर ट्रेन को आगे रवाना किया। लोहा चिपकने से सोनीपत रेलवे जंक्शन पर 52 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।

Trending Videos


गांव सांदल कलां से वंदे भारत ट्रेन के रन थ्रू गुजरने का समय दोपहर 1.14 बजे और सोनीपत से 1.20 बजे निर्धारित है। शनिवार को ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से पुरानी दिल्ली की ओर जा रही थी। सांदल कलां रेलवे स्टेशन के पास लोहे का टुकड़ा ट्रेन के इंजन के अगले हिस्से के बाएं पहिए से चिपक गया था। इससे ट्रेन में कंपन महसूस हुआ और आवाज आने लगी। लोको पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी नियंत्रण कक्ष को दी। लोको पायलट ने दोपहर 2.08 बजे सोनीपत स्टेशन तक ट्रेन से कुछ आगे हिंदू कन्या महाविद्यालय के पास ट्रेन को रोक दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा घेरा बनाकर ट्रेन की जांच कराई गई। इंजीनियरिंग टीम ने लोहे के टुकड़े को पहिए से हटाया। एहतियातन ट्रेन को 52 मिनट तक रेलवे स्टेशन के पास रोक कर रखा गया। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर यातायात प्रभावित रहा। हालांकि, अन्य ट्रेनों को लूप लाइन से गुजारा गया।

लूप लाइन से गुजारी दो वंदे भारत

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सोनीपत स्टेशन के पास रोकने के बाद दो अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस और चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस को लूप लाइन से गुजारा गया। हालांकि, इस समय सोनीपत स्टेशन पर अप-डाउन रूट की तीन लंबी दूरी की आम्रपाली एक्सप्रेस, पठानकोट एक्सप्रेस व पश्चिम एक्सप्रेस के ठहराव का समय भी निर्धारित है लेकिन यह ट्रेनें पीछे से ही देरी से चल रही हैं।

वंदे भारत में सांदल कलां रेलवे स्टेशन के पास इंजन के अगले पहिए में लोहे का टुकड़ा चिपकने पर लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया था। तकनीकी टीम ने जांच कर लोहे का टुकड़ा निकाल दिया था। -धर्मपाल सिंह, थाना प्रभारी, राजकीय रेलवे पुलिस।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed