{"_id":"6962b7f4d2bc2ef66802a6b4","slug":"divya-and-manesh-have-been-selected-for-the-haryana-senior-national-kho-kho-team-sonipat-news-c-195-1-jjr1004-130441-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: दिव्या और मनेश का खो-खो सीनियर नेशनल हरियाणा टीम में चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: दिव्या और मनेश का खो-खो सीनियर नेशनल हरियाणा टीम में चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:05 AM IST
विज्ञापन
10jjrp06- दिव्या और मनेश जिनका खो-खो सीनियर नेशनल हरियाणा टीम में सिलेक्शन हुआ है। स्रोत-कोच
विज्ञापन
साल्हावास। गांव बिरोहड़ की बेटी दिव्या और मनेश 58वीं खो-खो हरियाणा सीनियर टीम की ओर से 11 से 14 जनवरी में भाग लेंगी। दोनों खिलाड़ी पिछले 20 दिन से फतेहाबाद के गांव में समैण गांव में लगे कैंप में अभ्यास कर रही थी।
यह जानकारी इंडिया चीफ कोच ओर झज्जर एमेच्योर खो खो एसोसिएशन की प्रधान डॉ. मुन्नी जून ने दी। बताया कि गत 7 जनवरी को हुई फाइनल ट्रायल में दोनों बेटियों का सलेक्शन हरियाणा की टीम में हुआ।
झज्जर एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन के सेक्रेटरी नवीन कुमार ने बताया कि दोनों बेटियां 11 से 14 जनवरी खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा तेलंगाना में आयोजित सीनियर नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा का नेतृत्व करेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा स्पोर्ट्स खो-खो एसोसिएशन के प्रधान जवाहर यादव, सेक्रेटरी महेंद्र कंबोज व जॉइंट सेक्रेटरी मोनू दलाल और चीफ सिलेक्टर कोच डॉ. मुन्नी जून का आभार जताया।
Trending Videos
यह जानकारी इंडिया चीफ कोच ओर झज्जर एमेच्योर खो खो एसोसिएशन की प्रधान डॉ. मुन्नी जून ने दी। बताया कि गत 7 जनवरी को हुई फाइनल ट्रायल में दोनों बेटियों का सलेक्शन हरियाणा की टीम में हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन के सेक्रेटरी नवीन कुमार ने बताया कि दोनों बेटियां 11 से 14 जनवरी खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा तेलंगाना में आयोजित सीनियर नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा का नेतृत्व करेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा स्पोर्ट्स खो-खो एसोसिएशन के प्रधान जवाहर यादव, सेक्रेटरी महेंद्र कंबोज व जॉइंट सेक्रेटरी मोनू दलाल और चीफ सिलेक्टर कोच डॉ. मुन्नी जून का आभार जताया।