{"_id":"6962aaf8a0c4833a530640dc","slug":"if-you-have-a-cough-get-medicine-from-outside-15-days-are-over-in-the-district-hospital-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148003-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: खांसी आए तो दवा बाहर से लाएं, जिला अस्पताल में 15 दिन खत्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: खांसी आए तो दवा बाहर से लाएं, जिला अस्पताल में 15 दिन खत्म
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:09 AM IST
विज्ञापन
फोटो 17: सोनीपत के नागरिक अस्पताल में डिस्पेंसरी के काउंटर पर दवा लेने पहुंचे मरीज। संवाद
विज्ञापन
सोनीपत। एक तरफ लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं तो दूसरी तरफ इसकी वजह से खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल में खांसी के मरीजों को चिकित्सक परामर्श दे रहे हैं लेकिन दवा नहीं मिल पा रही है। अस्पताल में 15 दिन से कफ सिरप का नहीं है। उन्हें बाजार से खरीदना पड़ रहा है।
सर्दी में ठंड ज्यादा होने की वजह से अस्पताल में मरीजाें की संख्या बढ़ रही है। रोजाना 350 खांसी के मरीजों की पर्ची पर कफ सिरप लिखा जा रहा है मगर उनको दवा नहीं मिल रही है। दवा नहीं मिलने से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
मेडिकल स्टोरों से कफ सिरप खरीदने पर उन्हें 100 से 180 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक रोहतक स्थित सरकारी वेयरहाउस में कफ सिरप की किल्लत है। इसके कारण नागरिक अस्पताल तक दवा की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
सर्दी में हर दूसरा-तीसरा मरीज खांसी और जुकाम से पीड़ित है। ऐसे में कफ सिरप की मांग कई गुना बढ़ गई है लेकिन अस्पताल में स्टॉक शून्य होने से हालात गंभीर बने हुए हैं। मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि दवा की कमी को जल्द दूर किया जाए।
अस्पतालों में दवा का स्टॉक रखा जाए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वेयरहाउस से आपूर्ति सुचारु कराने के प्रयास जारी है और जल्द स्टॉक उपलब्ध होने की उम्मीद है।
कफ सिरप खत्म होने की सूचना मिलते ही इसकी जानकारी वेयर हाउस को दे दी गई है। जल्द ही नागरिक अस्पताल में कप सिरप उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। -डॉ. ज्योत्सना, सिविल सर्जन।
Trending Videos
सर्दी में ठंड ज्यादा होने की वजह से अस्पताल में मरीजाें की संख्या बढ़ रही है। रोजाना 350 खांसी के मरीजों की पर्ची पर कफ सिरप लिखा जा रहा है मगर उनको दवा नहीं मिल रही है। दवा नहीं मिलने से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिकल स्टोरों से कफ सिरप खरीदने पर उन्हें 100 से 180 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक रोहतक स्थित सरकारी वेयरहाउस में कफ सिरप की किल्लत है। इसके कारण नागरिक अस्पताल तक दवा की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
सर्दी में हर दूसरा-तीसरा मरीज खांसी और जुकाम से पीड़ित है। ऐसे में कफ सिरप की मांग कई गुना बढ़ गई है लेकिन अस्पताल में स्टॉक शून्य होने से हालात गंभीर बने हुए हैं। मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि दवा की कमी को जल्द दूर किया जाए।
अस्पतालों में दवा का स्टॉक रखा जाए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वेयरहाउस से आपूर्ति सुचारु कराने के प्रयास जारी है और जल्द स्टॉक उपलब्ध होने की उम्मीद है।
कफ सिरप खत्म होने की सूचना मिलते ही इसकी जानकारी वेयर हाउस को दे दी गई है। जल्द ही नागरिक अस्पताल में कप सिरप उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। -डॉ. ज्योत्सना, सिविल सर्जन।