{"_id":"696295b59a7a1358300d4998","slug":"prostitution-going-on-under-the-guise-of-a-spa-centre-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: स्पा सेंटर की आड़ में चलता था देह व्यापार, एक कमरे में बनाए थे तीन केबिन; मौके से मिली महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: स्पा सेंटर की आड़ में चलता था देह व्यापार, एक कमरे में बनाए थे तीन केबिन; मौके से मिली महिलाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल/असंध
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:39 PM IST
विज्ञापन
सार
स्पा सेंटर संचालक ने एक दुकान के अंदर ही सारी व्यवस्था की थी। छोटे-छोटे तीन केबिन बनाए थे। इनमें अंदर छोटे सोफे लगाए गए थे।
करनाल में देह व्यापार का मामला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
असंध के कैथल रोड पर लोटस स्पा सेंटर की आड़ में लंबे समय से देह व्यापार किया जा रहा है। शुक्रवार रात को महिला थाना असंध पुलिस की टीम ने छापा मारकर इसका खुलासा किया। सेंटर के अंदर से पुलिस को पंजाब के पटियाला की दो महिलाएं, बिहार की एक युवती और पानीपत व करनाल की एक-एक महिला मिली। सभी ने पूछताछ पर बताया कि सेंटर के मालिक विक्रम और मैनेजर अमन ने उन्हें यहां मसाज करने की बात कहकर बुलाया था। लेकिन उनसे यहां देह व्यापार करवाया जाता है। कई बार उन्होंने यहां से जाने की कोशिश की। लेकिन दोनों ने मजबूरी का फायदा उठाते हुए उन्हें जाने नहीं दिया।
पुलिस ने पांचों महिलाओं की कांउसलिंग करवाई और दोनों के खिलाफ अपने बयान दर्ज करवाए हैं। असंध थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। असंध महिला थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कैथल रोड पर जींद के दनौदा गांव निवासी विक्रम लोटस स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। जोकि बाहर की लड़कियों व महिलाओं को बुलाकर 500/600 रुपये के हिसाब से देह व्यापार का काम कराते हैं।
पुलिस ने उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय असंध से सर्च वारंट लेकर कार्रवाई शुरू की। टीम ने शुक्रवार रात के समय एक फर्जी ग्राहक को 500 रुपये के नोट पर हस्ताक्षर करा सेंटर में भेजा। इसी दौरान पुलिस की टीम साथ की दुकान पर खड़ी रही। जैसे ही फर्जी ग्राहक ने इशारा किया तो पुलिस की टीम स्पा सेंटर पर पहुंची। पुलिस ने सेंटर प्रबंधक अमन को सर्च वारंट दिखाकर तलाशी शुरू की। अंदर पुलिस को पांच महिलाएं मिलीं। पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में ले लिया।
एक दुकान में बनाए थे छोटे-छोटे तीन केबिन
स्पा सेंटर संचालक ने एक दुकान के अंदर ही सारी व्यवस्था की थी। छोटे-छोटे तीन केबिन बनाए थे। इनमें अंदर छोटे सोफे लगाए गए थे। पुलिस को छापे के दौरान पहले केबिन से दो महिलाएं मिलीं। इनमें एक कर्ण गेट करनाल और दूसरी पटियाला की थी। इसके अलावा दूसरे केबिन से दो महिलाएं मिलीं। इनमें एक पटियाला और दूसरी पानीपत की थी। जबकि तीसरे केबिन से एक लड़की मिली। जोकि बिहार की रहने वाली थी। इनमें से तीन महिलाएं एक लड़की सेंटर के अंदर ही रहती हैं, जबकि एक महिला नजदीक में किराए पर रहती है।
Trending Videos
पुलिस ने पांचों महिलाओं की कांउसलिंग करवाई और दोनों के खिलाफ अपने बयान दर्ज करवाए हैं। असंध थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। असंध महिला थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कैथल रोड पर जींद के दनौदा गांव निवासी विक्रम लोटस स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। जोकि बाहर की लड़कियों व महिलाओं को बुलाकर 500/600 रुपये के हिसाब से देह व्यापार का काम कराते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय असंध से सर्च वारंट लेकर कार्रवाई शुरू की। टीम ने शुक्रवार रात के समय एक फर्जी ग्राहक को 500 रुपये के नोट पर हस्ताक्षर करा सेंटर में भेजा। इसी दौरान पुलिस की टीम साथ की दुकान पर खड़ी रही। जैसे ही फर्जी ग्राहक ने इशारा किया तो पुलिस की टीम स्पा सेंटर पर पहुंची। पुलिस ने सेंटर प्रबंधक अमन को सर्च वारंट दिखाकर तलाशी शुरू की। अंदर पुलिस को पांच महिलाएं मिलीं। पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में ले लिया।
एक दुकान में बनाए थे छोटे-छोटे तीन केबिन
स्पा सेंटर संचालक ने एक दुकान के अंदर ही सारी व्यवस्था की थी। छोटे-छोटे तीन केबिन बनाए थे। इनमें अंदर छोटे सोफे लगाए गए थे। पुलिस को छापे के दौरान पहले केबिन से दो महिलाएं मिलीं। इनमें एक कर्ण गेट करनाल और दूसरी पटियाला की थी। इसके अलावा दूसरे केबिन से दो महिलाएं मिलीं। इनमें एक पटियाला और दूसरी पानीपत की थी। जबकि तीसरे केबिन से एक लड़की मिली। जोकि बिहार की रहने वाली थी। इनमें से तीन महिलाएं एक लड़की सेंटर के अंदर ही रहती हैं, जबकि एक महिला नजदीक में किराए पर रहती है।
मालिक विक्रम बुलाता था ग्राहक
केबिनों में मिली युवतियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि स्पा सेंटर में प्रति ग्राहक 500 से 600 रुपये लिए जाते थे। ग्राहक स्पा सेंटर का मालिक विक्रम बुलाता था और मैनेजर अमन व्यवस्था संभालता था। ग्राहक से लिए गए पैसों में से आधी रकम युवतियों को दी जाती थी और बाकी रकम मालिक और प्रबंधक रखते थे। उन्हें आश्वासन दिया जाता था कि यहां उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी।
सेंटर का रिकॉर्ड रजिस्टर, ग्राहकों की सूची कब्जे में ली
पुलिस ने रिसेप्शन काउंटर की जांच की तो वहां से रजिस्टर, स्पा रेट लिस्ट की कॉपी और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बरामद हुआ। काउंटर की दराज से वहीं, चिह्नित 500 रुपये का नोट भी मिला, जिसे फर्जी ग्राहक ने दिया था। इस नोट को फर्द बरामदगी के तहत कब्जे में लिया गया और मौके पर मौजूद आरोपियों व गवाहों के हस्ताक्षर करवाए गए।
कई स्पा सेंटरों में चल रहा देह व्यापार का काम
जिलेभर में स्पा सेंटरों का संचालन हो रहा है। पुलिस ने करनाल में भी सुपर मॉल में चलाए जा रहे स्पा सेंटरों में छापा मारकर कई युवतियों और युवकों को गिरफ्तार किया था। हर बार इन सेंटरों से पुलिस को आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। फिर भी लगातार यह सेंटर चल रहे हैं।
केबिनों में मिली युवतियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि स्पा सेंटर में प्रति ग्राहक 500 से 600 रुपये लिए जाते थे। ग्राहक स्पा सेंटर का मालिक विक्रम बुलाता था और मैनेजर अमन व्यवस्था संभालता था। ग्राहक से लिए गए पैसों में से आधी रकम युवतियों को दी जाती थी और बाकी रकम मालिक और प्रबंधक रखते थे। उन्हें आश्वासन दिया जाता था कि यहां उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी।
सेंटर का रिकॉर्ड रजिस्टर, ग्राहकों की सूची कब्जे में ली
पुलिस ने रिसेप्शन काउंटर की जांच की तो वहां से रजिस्टर, स्पा रेट लिस्ट की कॉपी और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बरामद हुआ। काउंटर की दराज से वहीं, चिह्नित 500 रुपये का नोट भी मिला, जिसे फर्जी ग्राहक ने दिया था। इस नोट को फर्द बरामदगी के तहत कब्जे में लिया गया और मौके पर मौजूद आरोपियों व गवाहों के हस्ताक्षर करवाए गए।
कई स्पा सेंटरों में चल रहा देह व्यापार का काम
जिलेभर में स्पा सेंटरों का संचालन हो रहा है। पुलिस ने करनाल में भी सुपर मॉल में चलाए जा रहे स्पा सेंटरों में छापा मारकर कई युवतियों और युवकों को गिरफ्तार किया था। हर बार इन सेंटरों से पुलिस को आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। फिर भी लगातार यह सेंटर चल रहे हैं।