{"_id":"6962c540047d2d371b0dfc22","slug":"sri-guru-granth-sahib-was-illuminated-in-the-palanquin-karnal-news-c-18-knl1018-820600-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: पालकी में किया श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: पालकी में किया श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश
विज्ञापन
विज्ञापन
- गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाला नगर कीर्तन
संवाद न्यूज एजेंसी
नीलोखेड़ी। गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से फूलों से सजी पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश कर ग्रंथी ने अरदास करवा नगर कीर्तन का शुभारंभ करवाया। नगर कीर्तन आर्य समाज रोड, मंदिर मार्ग, कारसा रोड, कैनाल एरिया, नीलनगर, स्कूल एरिया, अस्पताल एरिया, गोल मार्केट, पोल्ट्री एरिया तथा रेलवे रोड से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में विश्राम लिया।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्री गुरु साहिब की पालकी के आगे झाडुू लगाकर रास्तों को स्वच्छ बनाया गया। नगर कीर्तन के दौरान अमर शहीद बाबा दीप सिंह गतका अखाड़ा की ओर से गतके का प्रदर्शन किया गया। सभा के प्रधान सुरजीत सिंह गोराया ने बताया कि 11 जनवरी को गुरु साहिब के प्रकाश पर्व पर कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ढाडी जत्थों द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान किया जाएगा। मौके पर अरिवंद्र सिंह, बलदेव सिंह, हरपिंद्र सिंह, सुरिंद्र सिंह, महिंद्र सिंह गोराया, अशोक हाण्डा, सुखदेव सिंह चठ्ठा, गुरदयाल सिंह, राजविंद्र सिंह और बलकार सिंह के सााथ अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नीलोखेड़ी। गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से फूलों से सजी पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश कर ग्रंथी ने अरदास करवा नगर कीर्तन का शुभारंभ करवाया। नगर कीर्तन आर्य समाज रोड, मंदिर मार्ग, कारसा रोड, कैनाल एरिया, नीलनगर, स्कूल एरिया, अस्पताल एरिया, गोल मार्केट, पोल्ट्री एरिया तथा रेलवे रोड से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में विश्राम लिया।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्री गुरु साहिब की पालकी के आगे झाडुू लगाकर रास्तों को स्वच्छ बनाया गया। नगर कीर्तन के दौरान अमर शहीद बाबा दीप सिंह गतका अखाड़ा की ओर से गतके का प्रदर्शन किया गया। सभा के प्रधान सुरजीत सिंह गोराया ने बताया कि 11 जनवरी को गुरु साहिब के प्रकाश पर्व पर कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ढाडी जत्थों द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान किया जाएगा। मौके पर अरिवंद्र सिंह, बलदेव सिंह, हरपिंद्र सिंह, सुरिंद्र सिंह, महिंद्र सिंह गोराया, अशोक हाण्डा, सुखदेव सिंह चठ्ठा, गुरदयाल सिंह, राजविंद्र सिंह और बलकार सिंह के सााथ अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन