{"_id":"6962c589a955f0abdf01d065","slug":"lotus-will-bloom-in-punjab-this-time-shyam-singh-rana-karnal-news-c-18-knl1018-820789-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में इस बार खिलेगा कमल : श्याम सिंह राणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में इस बार खिलेगा कमल : श्याम सिंह राणा
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। आलू प्रौद्योगिकी केंद्र शामगढ़ में आयोजित आलू मेले के समापन अवसर पर पहुंचे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पंजाब में इस बार कमल खिलेगा, इसके लिए कोई कमर कस के चुनाव लड़ेगा तो कोई कमर ढीली करके चुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस बार का जो बजट है, वह किसानों के हित में होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खेती करते हैं वह खुद किसान हैं और सबसे बड़ी बात जो केंद्र के मंत्री हैं शिवराज सिंह वह भी किसान हैं ट्रैक्टर चलाते हैं और किसानों के लिए ही सोचकर इस बार का बजट आएगा।
वहीं कांग्रेस के सवाल पर और मनरेगा योजना पर उन्होंने कहा कि वक्त के साथ-साथ कई चीजों में सुधार की आवश्यकता होती है और यह जो योजना थी काफी पुरानी थी जिसमें सुधार की आवश्यकता थी पहले जो हैं खड्डे खोदे जाते थे और उसको भर दिया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी बदलाव किया है और जो यह नाम बदल गया है वह काफी अच्छा नाम है उसमें वक्त के हिसाब से कई चीज भी बदली गई है, कई चीजों के साथ जो इस योजना से जुड़े लोग हैं उनको भी लाभ हुआ है ।
10 लड़कियों के बाद एक लड़का पैदा होने वाली खबर पर कृषि मंत्री ने कहा कि जन्म मरण तो परमात्मा के हाथ में है और उस व्यक्ति को भी सलाम है, कि वो 10 लड़कियों को पाल रहा है, उनकी देखभाल कर रहा है सबसे बड़ी बात वो उन सब को पढ़ा लिखा रहा है, उसकी भी तारीफ करनी चाहिए जिसने इतनी बेटियों को इतना प्यार दिया और उसका सम्मान भी बनता है। आलू के कम रेट मिलने पर कृषि मंत्री ने कहा कि हम भावांतर भरपाई योजना किसानों के लिए लेकर आए हैं, जिस हिसाब से आलू का रेट तय है उसे रेट से कम अगर किसान को मिलता है तो सरकार भरपाई करती है।
Trending Videos
करनाल। आलू प्रौद्योगिकी केंद्र शामगढ़ में आयोजित आलू मेले के समापन अवसर पर पहुंचे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पंजाब में इस बार कमल खिलेगा, इसके लिए कोई कमर कस के चुनाव लड़ेगा तो कोई कमर ढीली करके चुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस बार का जो बजट है, वह किसानों के हित में होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खेती करते हैं वह खुद किसान हैं और सबसे बड़ी बात जो केंद्र के मंत्री हैं शिवराज सिंह वह भी किसान हैं ट्रैक्टर चलाते हैं और किसानों के लिए ही सोचकर इस बार का बजट आएगा।
वहीं कांग्रेस के सवाल पर और मनरेगा योजना पर उन्होंने कहा कि वक्त के साथ-साथ कई चीजों में सुधार की आवश्यकता होती है और यह जो योजना थी काफी पुरानी थी जिसमें सुधार की आवश्यकता थी पहले जो हैं खड्डे खोदे जाते थे और उसको भर दिया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी बदलाव किया है और जो यह नाम बदल गया है वह काफी अच्छा नाम है उसमें वक्त के हिसाब से कई चीज भी बदली गई है, कई चीजों के साथ जो इस योजना से जुड़े लोग हैं उनको भी लाभ हुआ है ।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 लड़कियों के बाद एक लड़का पैदा होने वाली खबर पर कृषि मंत्री ने कहा कि जन्म मरण तो परमात्मा के हाथ में है और उस व्यक्ति को भी सलाम है, कि वो 10 लड़कियों को पाल रहा है, उनकी देखभाल कर रहा है सबसे बड़ी बात वो उन सब को पढ़ा लिखा रहा है, उसकी भी तारीफ करनी चाहिए जिसने इतनी बेटियों को इतना प्यार दिया और उसका सम्मान भी बनता है। आलू के कम रेट मिलने पर कृषि मंत्री ने कहा कि हम भावांतर भरपाई योजना किसानों के लिए लेकर आए हैं, जिस हिसाब से आलू का रेट तय है उसे रेट से कम अगर किसान को मिलता है तो सरकार भरपाई करती है।