सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Preparations for by-elections for 540 vacant posts in Panchayati Raj institutions

Chandigarh-Haryana News: पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त 540 पदों पर उपचुनाव की तैयारी

विज्ञापन
विज्ञापन
- जिला परिषद सदस्य के 2, पंचायत समिति सदस्य के 11, सरपंच पद के 32 व पंच के 495 पद हैं रिक्त
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रदेश में 13 निकायों के साथ ही पंचायतों के रिक्त पदों पर भी उपचुनाव कराने की तैयारी हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं में उपचुनाव कराने के लिए 540 रिक्त पदों का ब्योरा तैयार किया है। इनमें जिला परिषद सदस्य के दो, पंचायत समिति के सदस्य के 11, सरंपच के 32 और पंच के 495 रिक्त पद हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के ब्योरे के अनुसार करनाल और पानीपत में एक-एक जिला परिषद सदस्य का पद रिक्त है। पंचायत समिति के चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, पानीपत और रेवाड़ी में 1-1 पद रिक्त हैं। सरपंच पदों की बात करें तो फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी में भी 1-1 पद रिक्त हैं। अंबाला, झज्जर, कैथल में 2-2 रिक्त पदों पर उप चुनाव होने हैं। भिवानी, फतेहाबाद और नूंह में 3-3 पद रिक्त हैं। सिरसा में सबसे अधिक 5 सरपंचों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होना है। पंच के पदों की बात करें तो अंबाला में 21, भिवानी में 30, चरखी दादरी में 20, फरीदाबाद में 5, फतेहाबाद में 28, गुरुग्राम में 10, हिसार में 28, झज्जर में 20 और जींद में 22 रिक्त पदों का ब्योरा तैयार किया गया है। इसके अलावा कैथल में 29, करनाल में 19, कुरुक्षेत्र में 23, नूंह में 33, नारनाैल में 14, पलवल में 21, पंचकूला में 23, पानीपत में 14, रेवाड़ी में 19, रोहतक में 11, सिरसा में 25, सोनीपत में 53 और यमुनानगर में 27 रिक्त पदों पर उपचुनाव होगा। इसके अलावा हिसार जिले की मंडी आमदपुर व जवाहर नगर और कैथल जिले की पोलर व कोबिंदपुरा पंचायत में भी चुनाव होना है।
विज्ञापन
विज्ञापन



13 निकायों में अप्रैल में चुनाव के आसार
सोनीपत, अंबाला, पंचकूला नगर निगमों व रेवाड़ी नगर परिषद में चुनाव होने हैं। इसके साथ ही रोहतक की सांपला, रेवाड़ी की धारूहेड़ा व हिसार की उकलाना नगर पालिका में भी चुनाव करवाए जाने हैं।
फतेहाबाद के टोहाना निकाय के वार्ड-17, झज्जर के वार्ड-13, कैथल में राजाैंद के वार्ड-11, महेंद्रगढ़ में कनीना के वार्ड-14, करनाल में तिरावड़ी के वार्ड-8 और यमुनानगर में साढ़ाैरा के वार्ड-9 में भी उप चुनाव होना है। मतदाता सूची तैयार करने व अन्य प्रक्रियाओं में समय लगेगा। बोर्ड परीक्षाएं भी आयोजित होनी हैं। ऐसे में इन निकायों के चुनाव व उप चुनाव अप्रैल में होने के आसार हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त देवेंद्र सिंह कल्याण का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से मतदाता सूची मिलेगी। लोकसभा व विधानसभावार सूची को वार्डवार बदलकर तैयार कराया जाएगा और इसके बाद दावे-आपत्तियों के निपटाने के बाद ड्राफ्ट तैयार होगा और बाद में सभी प्रक्रियाओं के बाद फाइनल मतदाता सूची जारी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed