{"_id":"69674b35247fe727f801b917","slug":"properties-worth-5450-crore-will-be-auctioned-in-punjab-gmada-e-auction-process-in-mohali-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पंजाब में होगी 5450 करोड़ की संपत्तियों की नीलामी, मोहाली में गमाडा ने शुरू की ई-ऑक्शन की प्रक्रिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: पंजाब में होगी 5450 करोड़ की संपत्तियों की नीलामी, मोहाली में गमाडा ने शुरू की ई-ऑक्शन की प्रक्रिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार
सभी साइटों का आरक्षित मूल्य तर्कसंगत बनाया गया है। ई-नीलामी को लेकर एक अलग ई-मेल आईडी भी जारी की जा रही है, ताकि निवेशकों और आम लोगों को पूरी पारदर्शिता के साथ जानकारी मिल सके।
आवासीय योजना
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब का शहरी व आवास विभाग 5450 करोड़ की संपतियों की नीलामी करेगा। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि मोहाली में 42 संपतियों की नीलामी की जाएगी। मोहाली में ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की ओर से ई-ऑक्शन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी गई है। 11 फरवरी को बोलीदाता फाइनल बोली लगा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी साइटों का आरक्षित मूल्य तर्कसंगत बनाया गया है। ई-नीलामी को लेकर एक अलग ई-मेल आईडी भी जारी की जा रही है, ताकि निवेशकों और आम लोगों को पूरी पारदर्शिता के साथ जानकारी मिल सके। ई-ऑक्शन से प्राप्त होने वाले राजस्व का उपयोग गमाडा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और लोगों के विकास कार्यों पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जिससे सेहत सेवाओं के साथ-साथ मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है, जिससे युवाओं के लिए नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि केंद्र पंजाब के हर नागरिक के साथ भेदभाव कर रहा है। उनकी घटिया साजिशें अब जनता के सामने आ रही हैं और वर्ष 2027 में उनकी सभी साजिशें नाकाम होंगी।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि सभी साइटों का आरक्षित मूल्य तर्कसंगत बनाया गया है। ई-नीलामी को लेकर एक अलग ई-मेल आईडी भी जारी की जा रही है, ताकि निवेशकों और आम लोगों को पूरी पारदर्शिता के साथ जानकारी मिल सके। ई-ऑक्शन से प्राप्त होने वाले राजस्व का उपयोग गमाडा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और लोगों के विकास कार्यों पर किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जिससे सेहत सेवाओं के साथ-साथ मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है, जिससे युवाओं के लिए नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि केंद्र पंजाब के हर नागरिक के साथ भेदभाव कर रहा है। उनकी घटिया साजिशें अब जनता के सामने आ रही हैं और वर्ष 2027 में उनकी सभी साजिशें नाकाम होंगी।