{"_id":"694d2c39b57594967e0ca56c","slug":"public-places-in-87-cities-to-be-named-after-former-pm-vajpayee-chandigarh-haryana-news-c-16-pkl1010-906245-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: 87 शहरों के सार्वजनिक स्थलों का नामकरण पूर्व पीएम वाजपेयी के नाम पर होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: 87 शहरों के सार्वजनिक स्थलों का नामकरण पूर्व पीएम वाजपेयी के नाम पर होगा
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा—उनके आदर्श हरियाणा को नई दिशा दे रहे
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रदेश के 87 शहरी स्थानीय निकायों में कम से कम एक सार्वजनिक स्थल का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया जाएगा। उनमें वाजपेयी की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी। यह घोषणा सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक दूरदर्शी राजनेता थे। वाजपेयी का जीवन ईमानदारी, लोकतांत्रिक मूल्यों और जन केंद्रित शासन का प्रतीक रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल अपने विचारों में जितने दृढ़ थे उतने ही अपने मूल्यों और सिद्धांतों पर भी अडिग रहते थे।
सीएम ने कहा कि नामकरण के लिए सभी निकायों में एक-एक सामुदायिक भवन, पार्क, वाचनालय, सभागार, वृद्धाश्रम या व्यावसायिक स्थल को चिह्नित कर लिया गया है और अगले छह माह में इस फैसले को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम वाजपेयी के जीवन और कार्यों से नई पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनके नाम पर कई संस्थाएं भी खोली जाएंगी ताकि युवाओं के बीच अटल के जीवन, विचारों और अमूल्य योगदानों के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।
मुख्यमंत्री ने डिजिटल पहलों का शुभारंभ भी किया
सुशासन दिवस पर सीएम सैनी ने कई महत्वाकांक्षी डिजिटल परियोजनाओं और पोर्टलों का भी शुभारंभ किया। इन पहलों में मानव संसाधन विभाग का सिक्योरिटी ऑफ सर्विस पोर्टल व नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के बुनियादी ढांचे से वंचित औद्योगिक क्षेत्रों के लिए आवेदन करने के पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने सूचना जनसपंर्क एवं भाषा विभाग के प्रेस रिलीज मैनेजमेंट सिस्टम और ऑनलाइन प्रेस मान्यता पोर्टल का लोकार्पण भी किया। उन्होंने श्रम विभाग के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए एआई सक्षम इंस्टेंट पंजीकरण सिस्टम का लोकार्पण भी किया। इन पहलों का उद्देश्य सरकारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, दक्षता और गति बढ़ाना तथा जनसेवाओं को अधिक सुलभ और नागरिकों के अनुकूल बनाना है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में नए वर्ष के कैलेंडर और सरकार की नीतियों और योजनाओं को प्रदर्शित करती एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रदेश के 87 शहरी स्थानीय निकायों में कम से कम एक सार्वजनिक स्थल का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया जाएगा। उनमें वाजपेयी की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी। यह घोषणा सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक दूरदर्शी राजनेता थे। वाजपेयी का जीवन ईमानदारी, लोकतांत्रिक मूल्यों और जन केंद्रित शासन का प्रतीक रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल अपने विचारों में जितने दृढ़ थे उतने ही अपने मूल्यों और सिद्धांतों पर भी अडिग रहते थे।
सीएम ने कहा कि नामकरण के लिए सभी निकायों में एक-एक सामुदायिक भवन, पार्क, वाचनालय, सभागार, वृद्धाश्रम या व्यावसायिक स्थल को चिह्नित कर लिया गया है और अगले छह माह में इस फैसले को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम वाजपेयी के जीवन और कार्यों से नई पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनके नाम पर कई संस्थाएं भी खोली जाएंगी ताकि युवाओं के बीच अटल के जीवन, विचारों और अमूल्य योगदानों के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने डिजिटल पहलों का शुभारंभ भी किया
सुशासन दिवस पर सीएम सैनी ने कई महत्वाकांक्षी डिजिटल परियोजनाओं और पोर्टलों का भी शुभारंभ किया। इन पहलों में मानव संसाधन विभाग का सिक्योरिटी ऑफ सर्विस पोर्टल व नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के बुनियादी ढांचे से वंचित औद्योगिक क्षेत्रों के लिए आवेदन करने के पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने सूचना जनसपंर्क एवं भाषा विभाग के प्रेस रिलीज मैनेजमेंट सिस्टम और ऑनलाइन प्रेस मान्यता पोर्टल का लोकार्पण भी किया। उन्होंने श्रम विभाग के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए एआई सक्षम इंस्टेंट पंजीकरण सिस्टम का लोकार्पण भी किया। इन पहलों का उद्देश्य सरकारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, दक्षता और गति बढ़ाना तथा जनसेवाओं को अधिक सुलभ और नागरिकों के अनुकूल बनाना है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में नए वर्ष के कैलेंडर और सरकार की नीतियों और योजनाओं को प्रदर्शित करती एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।